एक्सप्लोरर
Masik Shivratri 2024: 8 फरवरी को मासिक शिवरात्रि, घर लें आएं ये 5 चीजें, दांपत्य जीवन रहेगा सुखी
Masik Shivratri 2024: माघ मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी 2024 को है. इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाने से शिव जी और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.
![Masik Shivratri 2024: माघ मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी 2024 को है. इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाने से शिव जी और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/695ef322e05892048b7bfd720ae4a71f1704519702376343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मासिक शिवरात्रि 2024
1/5
![मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. पारद शिवलिंग को साक्षात शिव जी का रूप माना जाता है. इनकी पूजा से परिवार और शादीशुदा जीवन के क्लेश दूर होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/9bad39e5b3825a82e59cd89372befd48ffb7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मासिक शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. पारद शिवलिंग को साक्षात शिव जी का रूप माना जाता है. इनकी पूजा से परिवार और शादीशुदा जीवन के क्लेश दूर होते हैं.
2/5
![बेलपत्र का पौधा जिस घर में होता है वहां सुख-शांति और समृद्धि की बयार बहती है. मासिक शिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाएं और नियमित रूप से इसे सींचे पूजन करें. मान्यता है इससे धन की कमी नहीं होती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/9acd79560dc8c5ce7b004a92d70c0e3b454cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेलपत्र का पौधा जिस घर में होता है वहां सुख-शांति और समृद्धि की बयार बहती है. मासिक शिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाएं और नियमित रूप से इसे सींचे पूजन करें. मान्यता है इससे धन की कमी नहीं होती.
3/5
![शमी का पौधा भगवान शनि का प्रतीक माना जाता है. अगर मासिक शिवरात्रि वाले दिन इसे घर लाया जाए तो शिव जी के साथ साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्त होती है. शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/c8daf0e6b8771db6adb71cc1d0175e29c4657.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमी का पौधा भगवान शनि का प्रतीक माना जाता है. अगर मासिक शिवरात्रि वाले दिन इसे घर लाया जाए तो शिव जी के साथ साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्त होती है. शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
4/5
![मासिक शिवरात्रि पर गौरी शंकर रुद्राक्ष घर ले आएं. गौरी शंकर रुद्राक्ष विशेष रूप से विवाहित जोड़ों के लिए लाभकारी है. मान्यता है कि यह वैवाहिक जीवन में सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने में मदद करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/21187d0e0a115fc147799525c2e5c6238124f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मासिक शिवरात्रि पर गौरी शंकर रुद्राक्ष घर ले आएं. गौरी शंकर रुद्राक्ष विशेष रूप से विवाहित जोड़ों के लिए लाभकारी है. मान्यता है कि यह वैवाहिक जीवन में सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने में मदद करता है.
5/5
![माघ मासिक शिवरात्रि के दिन गंगाजल घर ले आएं और इससे शिव जी का अभिषेक करें. मान्यता है ऐसा करने पर समस्त ग्रह दोष खत्म होते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/55f3031d44356d72d52e368c6a647b6024d08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ मासिक शिवरात्रि के दिन गंगाजल घर ले आएं और इससे शिव जी का अभिषेक करें. मान्यता है ऐसा करने पर समस्त ग्रह दोष खत्म होते हैं
Published at : 07 Feb 2024 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)