Masik Shivratri 2024: सावन से पहले मासिक शिवरात्रि आज, शिव की कृपा पाने के लिए लगाए इन चीजों का भोग
पंचांग के अनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि है, जोकि गुरुवार 4 जुलाई 2024 को पड़ रही है. इस दिन व्रत रखने और शिव-पार्वती की पूजा करने का महत्व है. सावन (Sawan 2024) से पहले शिवजी की विशेष पूजा के लिए मासिक शिवरात्रि को बहुत ही खास माना जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवजी की कृपा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास है. वहीं इस बार मासिक शिवरात्रि के दिन वृद्धि योग और मृगशिरा नक्षत्र भी है. आइये जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा में किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है.
वैसे तो भोलेभंडारी सच्चे मन में एक लोटा शुद्ध जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शिवपुराण में ऐसी चीजों का वर्णन मिलता है, जोकि महादेव को बहुत प्रिय है. इन चीजों का भोग पूजा में लगाने महादेव प्रसन्न होते हैं. इसलिए मासिक शिवरात्रि पर शिवजी को इन चीजों का भोग जरूर लगाएं.
खीर: शिवपुराण के अनुसार शिवजी को खीर बहुत पसंद है. खीर का भोग लगाने से शिवजी की कृपा से घर-परिवार से जुड़ी परेशानियां दूर होती है और पारिवारिक क्लेश खत्म हो जाते हैं.
शहद: मासिक शिवरात्रि की पूजा में भगवान शिव को शहद का भोग लगाएं. शहद का भोग लगाने से कुंडली में स्थित प्रतिकूल ग्रह शांत होते हैं और ग्रहों से शुभ फल मिलने लगते हैं.
हलवा: मासिक शिवरात्रि के इस विशेष दिन पर शिवजी को हलवा का भोग जरूर लगाएं. आप अपनी सुविधानुसार आटे या फिर सूजी के हलवे का भी भोग लगा सकते हैं. इससे भगवान आपकी सारी मुरादें पूरी करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -