Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर होगा तीसरा माघ स्नान, नोट करें डेट, बन रहे हैं शुभ संयोग
मौनी अमावस्या 9 फरवरी 2024 को है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो सर्व कार्य सिद्ध करता है.इस दिन मुनियों जैसा आचरण कर मौन व्रत करने का विधान है. मान्यता है इससे आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है. व्यक्ति तन और मन दोनों से पवित्र होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर साल माघ महीने में प्रयागराज में मेला लगता है, जिसमें प्रमुख तिथियों पर गंगा स्नान किया जाता है. इस साल मौनी अमावस्या पर माघ मेले का तीसरा स्नान किया जाएगा. पौराणिक कथा के अनुसार मौनी अमावस्या पर संगम पर देवताओं का आगमन होता है.
शास्त्रों में कहा गया है सतयुग में जो पुण्य तप से, द्वापर में हरि भक्ति से, त्रेता में ज्ञान से और कलियुग में दान से जो पुण्य मिलता है वो मात्र माघ मास में मौनी अमावस्या पर गंगाजल से स्नान करने पर मिल जाता है.मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृतमय हो जाता है. इसलिए गंगा स्नान से अमृत की प्राप्ति होती है.
कहा जाता है कि मौनी अमावस्या पर त्रिदेव पक्षी रूप में प्रयाग आते हैं, इस दिन पक्षियों को भोजन खिलाने से पितृ दोष, कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए सुबह 05.21 - सुबह 09.50 तक शुभ मुहूर्त है. इस दिन गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने पर दांपत्य जीवन सुखी रहता है, वंश वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -