Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार करें उपाय, मिलेगा मनचाहा फल
मौनी अमावस्या पर मेष राशि वाले भैरव मंदिर में सरसें के तेल का दीपक लगाएं. गेहूं का दान करें. इससे मंगल संबंधित दोष दूर होंगे. शत्रु बाधा नहीं बनेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी अमावस्या पर मेष राशि वाले भैरव मंदिर में सरसें के तेल का दीपक लगाएं. गेहूं का दान करें. इससे मंगल संबंधित दोष दूर होंगे. शत्रु बाधा नहीं बनेगा.
मौनी अमावस्या पर मेष राशि वाले भैरव मंदिर में सरसें के तेल का दीपक लगाएं. गेहूं का दान करें. इससे मंगल संबंधित दोष दूर होंगे. शत्रु बाधा नहीं बनेगा.
कर्क राशि वाले इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराएं, उन्हें घी, आटा, शक्कर का दान करें. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और घर में कभी क्लेश नहीं होते.
कर्क राशि वाले इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराएं, उन्हें घी, आटा, शक्कर का दान करें. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और घर में कभी क्लेश नहीं होते.
कर्क राशि वाले इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराएं, उन्हें घी, आटा, शक्कर का दान करें. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और घर में कभी क्लेश नहीं होते.
तुला राशि वाले मौनी अमावस्या पर वट वृक्ष की पूजा करें. पेड़ की 7 बार परिक्रमा लगाएं. इससे पति की आयु लंबी होती है. संतान पर कोई आंच नहीं आती. इसके अलावा कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन चांदी के नाग-नागिन जल में प्रवाहित करें
वृश्चिक राशि वालों को इस दिन नारियल नदी में प्राविहत करना चाहिए. साथ ही सुराही, मसूर दाल का दान करें. ये उपाय आपको ग्रह दोष से बचाएगा. व्यापार में आ रही परेशानी दूर होगी.
मौनी अमावस्या पर धनु राशि वाले चने की दाल, पीले रंग के फल दान में दें. साथ ही कोए, कुत्ते, गाय, देव, और चींटियों को भोजन कराएं. मान्यता है इससे शनि, गुरु, पितर की कृपा प्राप्त होती है. विवाह में बाधा नहीं आती. वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
मकर राशि के स्वामीग्रह शनि है और इसलिए मौनी अमावस्या के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करें. शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से आपकी धन संबंधित समस्या भी दूर होगी. संपत्ति का वाद विवाद समाप्त होगा.
कुंभ राशि वालों को मौनी अमावस्या पर तेल में खुद की छाया देकर उसका दान करना चाहिए. इससे शनि दोष से राहत मिलती है. साथ ही पितृ सूक्त का पाठ करें. इससे नौकरी की तलाश पूरी होगी.
मौनी अमावस्या पर मीन राशि वाले पीला हकीक, देशी घी, सोना, केसर, धार्मिक पुस्तक, पीला फूल, शहद आदि दान करें, इससे सब प्रकार के पापों का क्षय, सब प्रकार की आधियों, व्याधियों का निवारण होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -