Monthly Horoscope June 2024: जून में इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले
वृषभ (Taurus)- दशम भाव में शनि विराजान रहेगें, जून के महीने में आपके काम की सराहना होगी. इससे लाभ होगा और करियर को एक नई दिशा मिलेगी.उच्च पद पर आसीन लोग अपनी कार्यशैली से छाए रहेगें. बिजनेस में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. आपके लिए ये महीना लकी साबित होने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंह(Leo)- जून का महीना आपके लिए कुछ मामलों में अतिशुभ रहने वाला है. यदि आप किसी जॉब में तो प्रमोशन या ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है. जो लोग विदेश में हैं, या बिजनेस आदि करते हैं, उनके लिए भी लाभ के चांस बन रहे हैं. बिजनेस ग्रोथ के लिए आपकी रणनीति काफी हद तक आपके लाभ दिलाने जा रही है. जिन लोगों के पास जॉब नहीं है उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है. आठवें भाव में बैठा राहु कुछ आर्थिक दिक्कते दे सकता है. इसे लेकर सावधान रहें.
कन्या (Virgo)- 9वें भाव में बुध का गोचर होने से कार्यों में सफलता मिल सकती है. जॉब या बिजनेस में आप स्वयं को दूसरों से बेहतर सिद्ध करने में सफल रहेगें. 14 जून के बाद करियर को पंख लग सकते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हे अच्छी खबर मिल सकती है. 3 जून को गुरू का उदय हो रहा है, जो धन और करियर को लेकर शुभ रहेगा.
तुला(Libra)- जॉब में बदलाव की सोच रहे हैं तो जून के महीने में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पंचम भाव में बैठा शनि ग्रह बदलाव के संकेत दे रहा है. राहु के छठे भाव में होने से आपके शत्रु या प्रतिद्वंदी सामना करने से बचेगें. बिजनेस में बड़ी डील सोच समझकर ही करें. विवादों से दूरी बनाकर रखें. बिजनेस में लाभ तो होगा लेकिन अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक(Scorpio)- लव लाइफ के लिए जून का महीना अच्छा है. सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में हा रहा है जहां पर गुरू, बुध और शुक्र भी मौजूद रहेगें. करियर के लिहाज से ये संयोग अच्छी सफलता का संकेत दे रहा है. 12 जून के बाद जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. शत्रुओ से सचेत रहें. प्रमोशन की स्थिति भी बनती दिख रही है.
मीन राशि (Pisces)- मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. जून का महीना आपके लिए कुछ मामलों में बेहद शानदार तो कुछ चीजों को लेकर खराब साबित हो सकता है. आपकी राशि में राहु का गोचर अड़चने लेकर आ रहा है. सेहत का ध्यान रखना होगा. कुछ परेशानियां आती दिखाई दे रही हैं. लवलाइफ के लिए ये महीना कुछ बेहतर हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -