Inspirational Quotes: सदाचार के नियम, हर मां को अपने बच्चों को देनी चाहिए ये सीख, बनेंगे महान
सदाचार के नियमों में सबसे पहले मां अपने बच्चे को सिखाती है एक अच्छा इंसान बनना. हमें एक अच्छा इंसान बनना चाहिए सभी की इज्जत और सम्मान करना चाहिए. किसी से भी ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए. हमे हमेशा विनम्रता से बात करनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसदाचार का हमारे जीवन में बहुत अहम रोल है. मां हमेशा अपनी बच्चों को कहती है सच बोलो. झूठ का साथ मत दो और ना ही कभी झूठ बोलो.
एक मां हमेशा अपने बच्चों को दूसरो के सुख में खुश होना और दूसरों के दुख में उनका साथी बनना सीखाती है. हमें हमेशा सब से सहानुभूति रखनी चाहिए.
हमें कभी भी दूसरों से ईर्ष्या का भाव नहीं रखना चाहिए. हमारे पास जो कुछ भी हमें उसमें अपने आप को खुश रखना चाहिए. हमें हर पल भगवान का शुक्रिया करना चाहिए उन्होंने हमें जो कुछ भी दिया है.
सदाचार के नियम की बात करें तो एक मां हमेशा आपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. उसे अच्छा लगता है जब उसका बच्चा किसी भी काम को खुद अपने आप करता है. इसीलिए बहुत जरुरी है हम अपने बच्चों को समय-समय पर बात के बार में कहें और इस बात की अहमियत को समझाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -