Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Safalta Ki Kunji: क्या कहती है आज की सफलता की कुंजी, सफल होना चाहते हैं तो फौरन इस गलती को सुधार लें
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. आइए जानते हैं आज की सफलता की कुंजी (Safalta Ki Kunji:) क्या कहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविनम्रता दिलाती है सफलता (Politeness)- सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन की सफलता में व्यक्ति के स्वभाव का विशेष योगदान होता है. जिस व्यक्ति के स्वभाव में विनम्रता होती है. ऐसे व्यक्ति की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं. इसके साथ ही हर कोई ऐसे व्यक्ति को स्नेह और सम्मान देता है.
अनुशासन (Discipline)- सफलता की कुंजी कहती है कि अनुशासन के बिना किसी भी लक्ष्य पाना मुश्किल होता है. अनुशासन की भावना मनुष्य को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. अनुशासन व्यक्ति को जीवन में समय की अहमियत को बताता है.
लोक कल्याण की भावना (Public Welfare) - सफलता की कुंजी कहती है कि मनुष्य को अपने पद और धन का गुमान नहीं करना चाहिए. जो दूसरों की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है. दूसरों के दुख को अपना दुख समझकर सहयोग के लिए खड़ा रहता है, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
शिक्षा और संस्कार (Education and Culture)- सफलता की कुंजी कहती है कि शिक्षा का महत्व भी तभी है जब संस्कार और संगत अच्छी हो. संस्कार से ही शिक्षा का उपयोग कैसे करना है, इसकी प्रेरणा मिलती है. संगत से सफलता की राह आसान हो जाती है.
गलत लोगों से दोस्ती न करें (Wrong Friendship)- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सावधान रहना चाहिए. गलत लोगों से मित्रता न करें. बुरी संगत का सदैव त्याग करना चाहिए. बुरी संगत प्रतिभा को नष्ट करती है. व्यक्ति को लक्ष्य से भटकाती है. बुरी संगत को ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है. जो व्यक्ति विद्वान और संतों की संगत करते हैं, वे सदैव बुरे कार्यों से दूर रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -