Panchak 2023: 'मृत्यु पंचक' शुरू, इस खतरनाक समय में भूलकर भी ना करें ये गलती, पड़ेगी भारी
हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ माना जाता है. 15 अप्रैल 2023, यानि शनिवार से पंचक की शुराआत हो रही है. अप्रैल माह में पड़ने वाला पंचक शनिवार से शुरु हो रहा है इसीलिए इसको मृत्यु पंचक कहा जाता है. मृत्यु पंचक सबसे अशुभ होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंचक 15 अप्रैल से शुरु होकर 19 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. पंचक का में शुभ काम करने पर मनाही होती है. ऐसे मान्यता है कि अगर किसी भी मत्यु पंचक काल में होती है तो वो अपने साथ अन्य पांच लोगों को लेकर जाते हैं.
पंचाग के अनुसार इस बार पंचक 15 अप्रैल 2023 को शाम 6:44 मिनट पर शुरु हो रहे हैं, जो 19 अप्रैल तो रात 11:53 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं.
पंचक काल में इन पांच के करने पर मनाही होती है. ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में लकड़ी खरीदना या एकत्र करना शुभ नहीं होता. मकान पर छत डलवाना भी शुभ नहीं होता.
पंचक काल में शव जलाना शुभ नहीं मानते, पलंग या चारपाई बनवाना भई शुभ नहीं माना जाता पंचक काल में. वहीं दक्षिण की ओर यात्रा करना भी शुभ नहीं माना जाता है.
लेकिन अगर पंचक काल में इन सभी बातों को करना आवश्यक हो जाए तो उपाय के साथ इन सभी कार्यों को किया जा सकता है. भगवान का नाम लेकर या फिर बाद में उस चीज को इस्तेमाल करके उस काम को पूरा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -