Mudiya Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा पर कहां संत सिर मुड़वाकर निकालते हैं शोभायात्रा
कृष्ण नगरी मथुरा में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा पर मुड़िया पूर्णिमा मेला लगता है. इस राजकीय मेले की मान्यता के बारे में कहा जाता है कि मुड़िया मेले की परंपरा सैकड़ों वर्ष से चली आ रही है. इस साल मुड़िया पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनातन गोस्वामी की याद में मुड़िया मेला का आयोजन किया जाता है. सनातन गोस्वामी गोवर्धन कृष्ण भक्ति कर, गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते थे. एक बार परिक्रमा के दौरान उनका स्वास्थ खराब हुआ और वह गिर गए तब कहते हैं कि श्रीकृष्ण ने उन्हें दर्शन दिए.
सनातन गोस्वामी का जब निधन हुआ तो उनके शिष्यों ने सिर का मुंडन कराया. अब गुरु और शिष्य की उसी परंपरा को सैकड़ों साल से मुड़िया संत निभाते चले आ रहे हैं.
सिर मुंडवाने के कारण इस मेले का नाम मुड़िया पड़ा. प्राचीन काल से इस मेले का आयोजन हो रहा है.
गुरु पूर्णिमा से एक दिन पहले मुड़िया संत अपना सिर मुंडन कराते हैं. मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान गौड़ीय संप्रदाय के लोग शोभायात्रा निकलते हैं.
इसके साथ सनातन गोस्वामी जी का चित्रपट भी रहता है और हजारों संत इस यात्रा में शामिल होते हैं और इसी यात्रा के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -