मुसलमान मर्द अपनी दाढ़ी का रंग लाल क्यों रखते हैं?
इस्लाम धर्म (Islam Religion) में दाढ़ी रखना सुन्नत का काम होता है. लंबी दाढ़ी रखना उनके लिए ब्रह्मचर्य का प्रतीक माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्लाम में दाढ़ी रखने को लेकर अलग-अलग मत है कि, दाढ़ी रखने से आप काफिरों से अलग दिखते हैं या दाढ़ी रखना पैगंबर मोहम्मद (prophet mohammed) के आदेशों को अमल करना हैं.
ज्यादातर मुस्लिम (Muslim) अपनी दाढ़ी को लाल या नारंगी रंग में कर लेते हैं. कहा जाता है कि प्राकृतिक रंग विधि का इस्तेमाल पैगंबर मोहम्मद (prophet mohammed) ने भी किया था. जबकि इस्लाम धर्म में इस तरह की कोई धार्मिक मान्यता नहीं हैं.
दाढ़ी (Beard) को रंगने का पसंद हर किसी का अपना व्यक्तिगत फैसला हो सकता है. इस्लाम (Islam) धर्म में इससे जुड़े कोई भी नियम नहीं हैं. लोग सौंदर्य के चलते अपने बालों और दाढ़ी को रंगा करते हैं.
इस्लाम धर्म दाढ़ी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है, लेकिन इसकी लंबाई और रंग को लेकर किसी भी तरह का कोई विशेष निर्देश नहीं हैं.
फिल्में, टीवी, सीरियल में मुस्लिम पात्रों को लाल दाढ़ी के साथ दिखाया जाता है, जिससे आम धारणा ये बन जाती है कि सभी मुस्लिम ऐसे ही दिखते हैं, जबकि ये पूरी तरह गलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -