एक्सप्लोरर
Muslim: मुसलमान सुबह उठकर पहला काम क्या करते हैं?
Muslim: एक मुस्लिम व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या पूरी तरह से आध्यात्मिक होती है, जिसकी शुरुआत सुबह उठने के साथ ही हो जाती है. आइये जानते हैं मुसलमान सुबह उठकर सबसे पहले क्या करते हैं?

मुस्लिमों की दिनचर्या
1/6

इस्लाम धर्म को आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. मुसलमान दिनभर में 5 बार नमाज अदा करते हैं और दिन की शुरुआत भी आध्यात्मिक रूप से होती है.
2/6

मुसलमान सुबह उठकर सबसे पहला काम जो करते हैं वह है अल्लाह को याद करना और उनका शुक्रिया अदा करना कि उन्होंने हमें जीवन दिया.
3/6

इसके बाद अगर जरूरत हुई तो नमाज के लिए गुस्ल या वजू करता है. शौचालय जाने से पहले से भी मुस्लिम व्यक्ति ‘बिस-मिल्लाह’ करता है.
4/6

पांच वक्त की नमाज में सुबह सबसे पहले फ्रज की नमाज पढ़ी जाती है, जोकि सूर्योदय के कुछ समय पहले से लेकर सूर्य के उग जाने तक होती है. यह नमाज 4 रकात की होती है, जिसमें 2 रकअत सुन्नत और 2 रकअत फर्ज होती है.
5/6

इन दिनों रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. रमजान में फ्रज की नमाज से पहले मुसलमान सहरी करते हैं और फिर पूरे दिन रोजा यानी उपवास रखते हैं. सहरी फ्रज की नामज से पहले खाया जाने वाला हल्का भोजन होता है.
6/6

इस तरह से मुसलमान अपनी दिनचर्या में सुबह जागने से लेकर सोने तक आध्यात्मिक निमयों का पूरी तरह से पालन करता है. अल्लाह के दूत ने कहा, "अल्लाह को सबसे ज्यादा पसंद वो कार्य हैं जो नियमित रूप से किए जाते हैं, भले ही वे छोटे हों.
Published at : 20 Mar 2025 08:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बिहार
जनरल नॉलेज
Advertisement
