Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Radha Krishna: छतरपुर का ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां राधा-कृष्ण करते हैं लोगों की परेशानी की सुनवाई
भारत में ऐसे कई मंदिर है, जिनका विशेष महत्व है और देखने में भी बेहद सुंदर है. कई मंदिर देवी-देवता की वजह से पहचाने जाते हैं. इनमें से एक मंदिर है, जो बेहद रहस्यमयी है. छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित बिहारी जू मंदिर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहारी जू मंदिर में श्री कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति स्थापित है. मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी बिहारी जू मंदिर से बाहर निकलकर गांव के लोगों की परेशानियां सुनने के लिए आते हैं. यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है.
कहते हैं कि सैकड़ों वर्ष पहले श्यामरी पुरवा और महाराज गंज गांवों के लोग बहुत परेशान रहते थे. इसी के चलते पूर्वजों ने मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि क्यों ने भगवान को खुद गांव में लाया जाए और वह स्वयं सभी की समस्याएं देखें और सुने. तभी से यह प्रथा चली आ रही है.
एक ग्रामीण बताते हैं कि तीन पीढ़ियों से शुरू हुई प्रथा आज भी चली आ रही है. हम लोग भगवान को ढोल नगाड़े बजाकर पालकी में बैठाते हुए मंदिर से गांव लाते हैं और चबूतरे में बैठाकर भगवान को अपनी समस्याएं सुनाते है.
साथ ही इस बात की विनती करते हैं कि साल भर गांव में रहने वाले परिवार के लोगों को कोई समस्या न हो और सभी खुश रहे और ये सिलसिला हर साल जारी रहता है.
अगर आप बिहारी जू मंदिर जाना चाहते हैं, तो आप सड़क के मार्ग से जा सकते हैं. इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट और खजुराहों एयरपोर्ट भी है, जिसके द्वारा आप बिहारी जू मंदिर पहुंच सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -