Hanuman Ji Ki Katha: बजरंगबाली का नाम हनुमान कैसे पड़ा, क्या है इसकी कहानी जानें
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. जानते हैं हनुमान जी का नाम बजरंगबली और हनुमान कैसे पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबजरंगबली के बहुत से नाम हैं. उनका नाम बजरंगबली का अर्थ है बहुत शक्तिशाली है. बजरंगबली का शरीर वज्र के समान है. इसीलिए भक्त उन्हें बजरंगबली कहते हैं.
बजरंगबली का नाम हनुमान कैसा पड़ा इसके पीछे भी एक रोचक कथा है. हनुमान जी का बचपन का नाम मारुति था.
एक दिन मारुति नंदन अपनी नींद से जागे और उन्हें तीव्र भूख लग गई. उन्होंने पास के एक पेड़ पर लाल पका फल देखा, जिसे खाने के लिए वे निकल पड़े. दरअसल, मारुति जिसे लाल पका फल समझ रहे थे, वे सूर्यदेव थे.
तब सभी देवताओं ने मारुति से सूरज को बाहर उगलने की विनती की, लेकिन मारुति ने अपने बाल हठ में किसी की नहीं सुनी. आखिर में विवश होकर भगवान इंद्र को अपना व्रज उठाना पड़ा.
इंद्र देव ने अपने व्रज से मारुति के हनु यानी ठोड़ी पर प्रहार किया, जिससे हनुमान जी का हनु टूट गया. ठुड्डी को हनु कहते हैं. इसी वजह से उनका नाम हनुमान पड़ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -