Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी
![Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/d69f2206cbb45f408c0c93f34179785272d8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'A' अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे काफी मेहनती और मिलनसार होते हैं. 24 साल के बाद इनका भाग्य उदय होता है. ये अपनी मेहनत से अचानक बड़ी ग्रोथ पाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/26db309b65a0477359cfd191e3e284c9b9a41.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'C' अक्षर के लोग अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर होते हैं. आरंभ में इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये बिना घबराए अपने लक्ष्य को पाने में सफल रहते हैं. इन्हें अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए.
![Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी Name Astrology: इस अक्षर के नाम वालों का अचानक चमकता है भाग्य, नहीं छोड़कर जाती हैं लक्ष्मी जी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/15a5d4be85c5a44ef05c692045f88e17a0cb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'H' अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है वे जिंदादिल होते हैं. ये अच्छे बिजनेसमैन और बॉस साबित होते हैं. ये जीवन में बड़ी सफलता पाते हैं. लेकिन कई बाद आलस के कारण अच्छे अवसरों से भी वंचित रह जाते हैं.
'K' जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे जीवन का आनंद लेते हैं. ये तनाव से दूर रहते हैं. इनकी लाइफ लग्जरी होती है. ये अपने परिश्रम से सभी सुखों को प्राप्त करते हैं. इन्हें अहंकार से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोगों के शत्रुओं की संख्या अधिक होती है.
'S' इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है ये हर कार्य को बहुत ही गंभीरता से करते हैं. सरकारी नौकरी में ऐसे लोग विशेष सफलता पाते हैं. ये अच्छे पॉलिटिशियन भी होते हैं. ये सभी साथ लेकर चलते हैं. धन के मामले में इन्हें सावधान रहना चाहिए. हिसाब किताब का ध्यान रखना चाहिए.
'Y' जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर वाई होता है, वे जोखिम उठाने से नहीं घबराते हैं. ये जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं. ये कई कामों से धन कमाते हैं. ये विदेश से भी लाभ पाते हैं. ये अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं. अपनी छवि को लेकर सर्तक रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -