Narasimha Dwadashi 2024: आज नरसिंह भगवान को चढ़ा दें ये खास चीज, शत्रु नहीं करेगा परेशान, होगी तरक्की
दूध - आज नरसिंह द्वादशी पर भगवान विष्णु ने रौद्र अवतार लेकर भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी. ये विष्णु जी का रौद्र अवतार है, इनके आधा शरीर क्रोध से तपता है. ऐसे में नरसिंह भगवान का स्मरण कर कच्चे दूध से श्रीहरि का अभिषेक करें. मान्यता है इससे दुश्मन पर विजय प्राप्त होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागकेसर - नरसिंद द्वादशी के दिन विष्णु जी को पूजा में नागकेसर चढ़ाएं. अगले दिन इसे तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. कहते हैं इससे आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
पंचामृत - नरसिंह भगवान को पंचामृत का भोग बेहद प्रिय है. इसमें तुलसी दल जरुर डालें. मान्यता है इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होताहै. घर में सुख-शांति का वास होता है.
गुलाल-अबीर - होली से पहले आज नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु जो गुलाल अर्पित करें. अबीर भी चढ़ाएं. ये उपाय हर कार्य में सफलता प्रदान करता है. मान्यता है इससे कानूनी मामलों में जीत हासिर होती है.
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो इस दिन विष्मु मंदिर में जाकर मोरपंख चढ़ाएं. इससे आपको तुरंत लाभ होगा.
नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु पर चढ़ाए गए चंदन को रोगी व्यक्ति के ललाट पर लगा दें. इससे रोग शांत होने लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -