Nautapa 2024: सूरज देवता आग उगलने के लिए हो रहे तैयार मई की इस डेट से लग जाएगा नौतपा, धरती और सूरज आ जाएंगे नजदीक
हर साल मई-जून के महीने में कुछ दिन ऐसे आते हैं जब सूर्य देव सबसे ज्यादा आग उगलते हैं. इस दौरान 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 में 25 मई से 2 जून तक नौतपा लगने वाला है. नौतपा नौ तक चलता है. नौतपा हर साल ज्येष्ठ माह में लगता है.
नौतपा के दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है, जिस वजह से धरती पर सूर्य का तेज अधिक पता चलता है. इसे नौतपा कहते हैं.
साथ ही इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. सूर्य देव 25 मई को सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जो 8 जून तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेंगे.
रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रदेव हैं. सूर्य के तेज प्रभाव से नौतपा के 9 दिन चंद्रमा की शीतलता कम रहती है. इसी को नौतपा कहा जाता है.
नौतपा के दौरान किए गए सूर्य देव और शनि देव के उपाय आपको जीवन में तरक्की और सफलता दिला सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -