Nazar Dosh Upay: नवजात की नजर कैसे उतारें, यहां जानिए पारंपरिक उपाय
छोटे बच्चों को नजर लग जाए तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजा फूल लेकर बच्चे के सिर से पांव तक 11 बार उतारें और फिर इसे किसी गमले में डाल दें. माना जाता है कि इससे बुरी नजर का प्रभाव कम हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनिवार के दिन बच्चे के ऊपर से झाड़ू या फिर बच्चे के बाएं पैर की चप्पल लेकर सात बार उल्टे क्रम से उतारें. इसके बाद चप्पल या झाड़ू को दरवाजे के दहलीज पर तीन बार झाड़कर वापस आ जाए. नजर उतारने का यह पारंपरिक उपाय भी कारगर माना जाता है.
जरूरी नहीं कि बच्चों को हमेशा क्षति पहुंचाने के लिए ही नजर लगे. कहा यह भी जाता है कि कभी-कभी तो बच्चे को माता-पिता या करीबी की नजर भी लग जाती है. इसलिए आप शक्कर से भी बच्चे का नजर उतार सकते हैं. दोनों हाथों की मुट्ठी में शक्कर लेकर गोल घुमाते हुए बच्चे के सिर से पैर तक वारे और तुरंत शक्कर को वॉश बेसिन या तेज धार पानी में डाल दें. इससे मीठी नजर उतर जाती है.
बच्चों के नजर उतारने का एक पारंपरिक तरीका यह है कि, आप नमक, राई, सूखी लाल मिर्च, लहसुन और प्याज के सूखे छिलके लेकर मुट्ठी में भर लें और हाथ को बच्चे के सिर से पैर तक सात बार घुमाए और फिर इन चीजों को आग में जला दें.
बच्चा चिड़चिड़ा हो जाए और दूध पीना छोड़ दे तो शनिवार के दिन कच्चा दूध बच्चे से ऊपर से 7 बार वारकर किसी कुत्ते को पिला दें. इस उपाय से भी बुरी नजर का प्रभाव कम होता है.
अगर बच्चा अक्सर बीमार रहता है, जिस कारण उसका शारीरिक विकास भी सही से नहीं हो पाता, तो इसके लिए फिटकरी और सरसों को बच्चों पर से सात बार वारकर आग में जला दें. इस उपाय को दिन में तीन बार करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -