एक्सप्लोरर
New Year 2023 Predictions: नए साल में इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान, आ सकती हैं बड़ी मुश्किलें
New Year 2023 Horoscope: साल 2023 में अब महीने भर से भी कम का समय रह गया है. नया साल कुछ राशि के जातकों को बेहद परेशान करने वाला है. जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें सावधान रहने की जरूरत है.

नए साल में इन राशियों को रहना होगा सावधान
1/8

हर किसी को नए साल से कुछ ना कुछ उम्मीदें जरूर होती हैं. नया साल का स्वागत लोग बहुत ही जोश और उत्साह के साथ करते हैं. साल 2023 कुछ राशियों के लिए बेहद सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है. वहीं इस साल कुछ लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है.
2/8

साल 2023 कुछ राशियों को लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. नए साल में इन राशियों को बहुत सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनके लिए नया साल कुछ खास नहीं रहने वाला है.
3/8

कर्क - कर्क राशि वालों के लिए साल 2023 उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. साल की शुरुआत में ही आपको शनि की ढैया का सामना करना पड़ेगा. इसकी वजह से आपके कई काम में रुकावट आएगी. वर्ष की शुरुआत में आपको अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि शनि महाराज का गोचर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. 2023 में कर्क राशि वालों को करियर में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
4/8

शनि के प्रभाव की वजह से कर्क राशि वालों को इस साल कुछ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इससे बाहर निकलने का रास्ता भी आप खोज लेंगे. इस साल कर्क राशि के जातकों की ससुराल पक्ष से भी कुछ विवाद होने की संभावना है. इसका प्रभाव आपके निजी जीवन पर भी पड़ेगा. आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ सकता हैं.
5/8

वृश्चिक- साल 2023 वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस वर्ष आपको अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां आपके सामने आएंगी जो ज्यादातर समय आप पर हावी रहेंगी. साल की शुरुआत में ही आपके दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है. आपके कुछ जरूरी कार्यों में भी व्यवधान आ सकते हैं.
6/8

वृश्चिक राशि वालों को इस साल शारीरिक समस्याओं के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी. किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना, चोट लगने या कोई एक्सीडेंट होने की संभावना है. इसलिए इस साल आपको अपा पूरा ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी से भी अनबन हो सकती है, इसलिए आपको धैर्य के साथ काम लेना होगा.
7/8

धनु- इस राशि के जातकों को साल 2023 में कुछ बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. कुंडली में ग्रहों के गोचर आपको समय-समय पर प्रभावित करते रहेंगे और आप पर शुभ -अशुभ प्रभाव डालते रहेंगे. जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बनी रह सकती है. आपके कार्यों में कुछ रूकावट आ सकती है और राहु के प्रभाव से आपकी सोचने समझने की शक्ति में भी परेशानी होगी.
8/8

साल 2023 में धनु राशि वाले मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. आप सही को सही और गलत को गलत मानने से इनकार करेंगे जिससे आपको परेशानी हो सकती है. अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो उसमें भी कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. हालांकि आपके भाई बहनों के सहयोग से आपको उसमें सफलता मिलेगी. इस साल आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं जिसकी वजह से परेशान रहेंगे.
Published at : 08 Dec 2022 04:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
आईपीएल
Advertisement
