New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें इन 5 मंत्रों का जाप, सालभर प्रसन्न रहेंगी लक्ष्मी जी
शास्त्रों के अनुसार किसी शुभ कार्य की शुरुआत मंत्रों के जाप से की जाए तो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक लाभ मिलता है. 1 जनवरी 2024 को सुबह उठते ही सबसे पहले ‘कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’ इस मंत्र का जाप करें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऊं भास्कराय नम: - 1 जनवरी पर सूर्य देव को जल जरुर अर्पित करें और इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे करियर में अच्छा पद-सुख और धन प्राप्त होता है. प्रतिष्ठा बढ़ती है.
ऊं नम: शिवाय - 1 जनवरी 2024 को सोमवार है. ऐसे में महादेव का अभिषेक करते हुए इस मंत्र को जपें. मान्यता है शिव के पंचाक्षरी मंत्र जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हर परेशानी दूर हो जाती है.
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:॥ - ये महालक्ष्मी मंत्र है, कहते हैं नए साल के पहले दिन लक्ष्मी जी के समक्ष इस मंत्र का 108 बार जाप करें से धन का अभाव नहीं रहता. सालभर कर्ज की समस्या नहीं आती.
'ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्' - गायत्री मंत्र समस्त इच्छाओं की पूर्ति करता है. ऐसे में नए साल पर अपने ईष्ट देव की पूजा के बाद इसका जाप जरुर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -