एक्सप्लोरर
New Year 2024 Resolutions: नए साल में पूरा होगा लक्ष्य, इन संकल्पों के साथ करें शुरुआत
New Year 2024 Resolutions: हर नए साल के साथ तारीख, कैलेंडर के साथ लोग खुद को बदलने का भी संकल्प लेते हैं. साल 2024 का आगाज इन नए रिजोल्यूशन के साथ करें, ये आपको लक्ष्य पाने में मदद करेंगे.

साल 2024 संकल्प
1/5

सोच में बदलाव जरुरी - सोच व्यक्ति के व्यवहार पर असर डालती है. नकारात्मक सोचने वाले को हमेशा असफलता नसीब होती है, नए साल 2024 में संकल्प लें कि अपनी सोच में बदलाव लाएंगे, सकारात्मक सोचने वाले देर से ही लेकिन अपने लक्ष्य में कामयाब हो जाते हैं.
2/5

पुरानी बातों को भूल नई शुरुआत करेंगे - बीत गई सो बात गई, इस कहावत पर गौर करने वाले हमेशा सुख और सफलता पाते हैं. साल 2024 में अपने लक्ष्य को पूरा करना है तो जो पुरानी, बीती बातों या असफलताओं को भूलकर नए तरह से शुरुआत करें और पुरानी चीजों से सबक लेकर नई स्ट्रेटजी फॉलो करें.
3/5

कमियां स्वीकार करने की आदत - जब हम एक बड़े लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाते हैं तो कई बार नाकाम होते हैं ऐसे में 2024 में संकल्प लें कि कभी अपने काम के बीच अहंकार का भाव नहीं आने देंगे, कमियों को स्वीकार करेंगे. कमियों को अपनी खूबी बनाएंगे.
4/5

अच्छा स्वास्थ निरोगी काया - कोई भी टारगेट पूरा मेहनत के बिना पूरा नहीं हो पाता लेकिन मेहनत करने के लिए अच्छा स्वास्थ बेहद जरुरी है. खुद से वादा करें कि नए साल 2024 में अपनी सेहत को लेकर लापरवाही नहीं बरतेंगे.
5/5

मन को रखें वश में - जो व्यक्ति अपने मन और अपनी इच्छाओं को वश में नहीं रख पाता, वह किसी भी काम में सफल नहीं हो सकता
Published at : 14 Dec 2023 10:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
