Ramayana: रामायण पर जल्द बनने वाली है एक और फिल्म, जानें कौन-कौन निभाएगा किरदार
राम मंदिर के निर्माण के साथ ही प्रभु श्री राम पर मूवी भी जल्द आ रही है. नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म जो रामायण पर आधारित होगी. इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचर्चा है कि नितेश तिवारी की रामायण में केजीएफ(KGF) फेम यश (Yash) रावण की भूमिका निभा सकते हैं. रावण रामायण का एक प्रमुख पात्र है जो बुराई का प्रतीक है. रावण ज्ञानी था, लेकिन वो अहंकारी था. रावण अत्याचारी था. उसे अपनी शक्ति पर घमंड़ था, जिसके कारण वो स्वंय को शक्तिशाली समझने लगा और सभी पर विजय प्राप्त करना चाहता था.
वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्री राम (Lord Rama) के किरदार में नजर आ सकते हैं. श्री राम भगवान धरती पर विष्णु जी के अवतार थे, उन्होंने लोगों को रावण के आतंक से बचाया था और रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई को हासिल किया था. ऐसा माना जा रहा है रामायण पर आधिरत इस फिल्म में राम जी के किरदार के लिए अगले दो महीनों में शूटिंग शुरु कर दी जाएगी.
एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallawi) सीता माता (Sita Mata) का किरदार निभाती नजर आएगी. राजा जनक की पुत्री सीता का विवाह प्रभु श्री राम से हुआ था, सीता माता को लक्ष्मी जी की अवतार माना जाता है. रावण ने वनवास के दौरान सीता माता का हरण किया और लंका ले गाया. वहीं लारा दत्ता (Lara Dutta) कैकेई (Kaikaie) के रोल में नजर आएगी. कैकाई राजा दशरथ की तीसरी पत्नी थी. जिन्होंने राजा दशरथ से वर मांगा और प्रभु श्री राम को 14 वर्ष के वनवास भेज दिया.
वहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) का नाम कुंभकर्ण (Kumbhkaran) के किरदार के लिए सामने आ रहा है. लेकिन बॉबी देओल की तरफ इस बात पर कोई मुहर नहीं लगी है. कुंभकर्ण को बहुत बड़ा ज्ञानी माना गया है. कुंभकरण रावण का छोटा भाई था. फिल्म को अगले साल 2025 के अंत में रिलीज किया जाएगा. रामायण पर अधारित इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -