मक्का-मदीना में क्या गैर-मुस्लिम प्रवेश कर सकते हैं?
इस्लाम (Islam) धर्म के दो बेहद महत्वपूर्ण शहर मक्का (Makka) और मदीना (Madina) में दुनियाभर से हर वर्ष लाखों मुसलमान हज (Haj) और उमरा करने के इन शहरों में आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमक्का में काबा (Kaba) है, जो अल्लाह का घर है. इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान (Quran) में मक्का को बेहद पवित्र स्थान बताया गया है.
बताया जाता है कि अगर कोई गैर-मुसलमान सऊदी अरब घूमने आता है तो उसे पवित्र शहर मक्का (Makka) में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि आप बाकी अन्य जगहों पर घूम सकते हैं.
किसी गैर-मुस्लिम को मक्का-मदीना (Makka Madina) में धर्मांतरण करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. आपको इस्लाम (Islam) धर्म कबूल करना होगा तब जाकर आप इन पवित्र स्थलों के दर्शन कर पाएंगे.
हिंदुओं (Hindu) को मक्का में जाने की अनुमति इसलिए नहीं है क्योकि इस्लाम के मुताबिक हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा का प्रचलन है, जिसके कारण उन्हें मक्का-मदीना (Makka Madina) जाने की इजाजत नहीं हैं. हालाँकि गैर-मुस्लिमों को मदीना में कुछ सीमित क्षेत्रों तक जाने की ही अनुमति है.
बताया जाता है कि अगर कोई गैर-मुस्लिम मक्का (Makka) में दाखिल होते पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर उसके देश वापस भेज दिया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -