Numerology: अपने मूलांक से जानें किसके साथ जमेगी आपकी जोड़ी और किसके साथ रहेगा मनमुटाव
अंक ज्योतिष में मूलांक का खास महत्व होता है. मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख. जैसे अगर आपका जन्म महीने किसी महीने की 5 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. अगर आपका जन्म 10 से 31 तारीख के बीच में हुआ है तो दोनों अंकों के जोड़ने पर जो अंक आएगा, वो आपका मूलांक होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमूलांक 1 से 9 तक ही होते हैं. अंकशास्त्र के अनुसार अगर दो सही मूलांक की जोड़ी परफेक्ट जोड़ी कहलाती है. आइए जानते हैं कि किस मूलांक वाले व्यक्ति की जोड़ी किसके साथ सही बैठती है और किसके साथ इनकी बिल्कुल भी नही बनती है.
मूलांक 1- मूलांक 1 वालों के लिए के लिए मूलांक 2, 3, 7 और 9 वाले परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं. वहीं मूलांक 5 और 6 वालों से इनकी अच्छी नहीं बनती है.
मूलांक 2- मूलांक 2 वाले लोगों की 1, 3, 4 और 6 मूलांक वालों के साथ अच्छी जोड़ी बनती है. जबिक मूलांक 5 और 8 वालों के साथ मूलांक 1 वालों के रिश्ते उतने अच्छे नहीं रहते.
मूलांक 3- इस मूलांक के लोगों की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 मूलांक वालों के साथ बहुत बढ़िया रहती है. वहीं 4 और 8 मूलांक वालों से आप को दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए.
मूलांक 4- 4 मूलांक वालों की जोड़ी मूलांक 1, 2, 7 और 9 मूलांक वालों के साथ अच्छी मानी जाती है. जबकि 3 और 5 मूलांक वालों से इनके अक्सर मतभेद होते रहते हैं.
मूलांक 5- मूलांक 5 वालों के लिए मूलांक 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक वाला पार्टनर परफेक्ट रहता है. वहीं 2 और 4 मूलांक वालों से इनकी जोड़ी अच्छी नहीं बनती है.
मूलांक 6- 3, 2, 4, 5 और 6 मूलांक वाला लव पार्टनर मूलांक 6 वालों के लिए ज्यादा अच्छा रहता है. वहीं मूलांक 1 और 8 के साथ इनके प्रेम संबंध उतने अच्छी नहीं रहते हैं.
मूलांक 7- जिन लोगों का मूलांक 7 होता है उनके लिए मूलांक 2, 6, 3, 5 और 8 मूलांक वाले लोग अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं. मूलांक 1 और 9 वालों के साथ इनका अक्सर मनमुटाव रहता है.
मूलांक 8- इनका प्रेम संबंध 4, 2, 5, 7 और 9 मूलांक वालों के साथ बेहतर रहता है. इस मूलांक के लोगों के लिए मूलांक 3 और 6 वाले लोग बहुत दुखदायी होते हैं.
मूलांक 9- मूलांक 9 वालों को 1 और 7 मूलांक वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इन लोगों के लिए 3, 6, 2, 4, 5 और 8 मूलांक वाले लोग सबसे अच्छे माने जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -