एक्सप्लोरर
Numerology: 2023 इन अंक वालों के लिए होने जा रहा है लकी, जानें नए साल का भविष्यफल
Numerology 2023: जल्द ही नए साल का आगाज़ होने वाला है. नया साल कुछ मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 2023 का अंक ज्योतिष.

मूलांक राशिफल 2023
1/10

ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व होता है. मूलांक जन्म की तारीख से पता किया जाता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं लेकिन जिनका जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है तो उनके जन्मतिथि को आपस में जोड़कर मूलांक प्राप्त किया जाता है. आइए अंक ज्योतिष 2023 में जानते हैं कि आपके मूलांक के आधार पर आने वाला साल आपके लिए कैसा रहने वाला है.
2/10

मूलांक 1- इस मूलांक के लोग नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. ये लोग दृढ़ निश्चय वाले और महत्वाकांक्षाओं से भरे होते हैं. 1 मूलांक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. साल 2023 आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस साल आप अपना कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. नौकरी बदलने के लिए ये साल अच्छा है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.इस साल आपको अहंकार की प्रवृत्ति से बचने की जरूरत वरना इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है. प्रेम के मामले में भी इस साल मूलांक 1 के लोगों सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन को परिपक्व बनाने का प्रयास करेंगे.
3/10

मूलांक 2- मूलांक 2 वाले लोग बहुत भावुक और दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं. इस मूलांक के लोग अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं. इनकी कूटनीति अच्छी होती है. ये लोग समय और परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं. साल 2023 आपको बहुत मान-सम्मान दिलाने वाला है. इस साल आपके कई नए दोस्त बनेंगे लेकिन आपको खुद को संभालना होगा. इस साल आप पर बहुत सारी जिम्मेदारियां आने वाली है. इस साल आप स्थाई संबंधों को महत्व देंगे. नौकरी में आपको अत्यधिक भावुकता से बचना होगा और अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा.
4/10

मूलांक 3- मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं. इनकी संवाद क्षमता बहुत अच्छी होती है. ये लोग अच्छे अभिनेता, लेखक, कवि, कलाकार और गायक होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत की ये हमेशा आशावादी रहते हैं. साल 2023 में मूलांक 3 वालों के जीवन में गतिशीलता बनी रहेगी लेकिन कुछ नीरस गतिविधियां भी हो सकती हैं जो आपको परेशान करेंगी. सिनेमा, लेखन और गायकी करने वालों को इस साल अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. इस साल आप स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की कोशिश करेंगे और उसमें आपको सफलता भी मिलेगी. इस साल आप अपने व्यक्तित्व में भी सुधार कर सकते हैं जिससे दूसरे आपकी ओर आकर्षित होंगे. इस साल आप अपने निजी जीवन पर अधिक ध्यान देंगे.
5/10

मूलांक 4- इस मूलांक के लोग बहुत मेहनती होते हैं और जीवन में व्यावहारिकता को महत्व देते हैं. आप अपने रिश्तों में बहुत ईमानदारी दिखाते हैं. आपके बहुत सारे दोस्त इस साल बन सकते हैं लेकिन बहुत कम जरूरत पड़ने पर काम आएंगे. प्रबंधन के क्षेत्र में हैं तो आपको अत्यधिक सफलता मिल सकती है. फाइनेंस, बैंकिंग, इंजीनियरिंग और टैक्स से संबंधित काम करने वाले जातकों को भी साल 2023 में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस साल आपका जीवन साथी आपसे बहुत खुश होगा और आप दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चलने वाला होगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. नौकरी में अति आत्मविश्वास का शिकार होने से बचना की जरूरत होगी. व्यापार में विदेशी संपर्कों का लाभ मिलेगा.
6/10

मूलांक 5- इस मूलांक के लोग स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. ये लोग एक ही तरीके का जीवन नहीं जीना चाहते और अपनी जीवनशैली को निरंतर बदलते रहना पसंद करते हैं. अंक ज्योतिष 2023 के अनुसार इस साल आपको कुछ नई चुनौतियों का सामना करना होगा. आपका मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े लोगों को इस साल अच्छी सफलता मिलेगी. व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा आपके अंदर बड़ी महत्वकांक्षाएं पैदा होंगी. इस साल करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होने के योग योग है. काफी यात्राएं भी करेंगे. इस साल आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. सेहत पर खास ध्यान देना होगा.
7/10

मूलांक 6- इस मूलांक के लोग बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं. यह लोग दिल खोलकर प्यार करते हैं. साल 2023 में आपको रुझान समाज सेवा की तरफ बढ़ेगा. इस साल आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और लोगों में आपकी साख बढ़ने लगेगी. आपके जीवन में नए लोग शामिल हो सकते हैं. आप सबसे अच्छी तरह से रिश्ते निभाएंगे. इससे पारिवारिक जीवन भी मजबूत होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. शिक्षा या समाज से जुड़ी किसी भी गतिविधि के क्षेत्रों से जुड़े हैं तो यह साल आपको बुलंदियों पर ले जाएगा. इस साल आपको मनपसंद की नौकरी प्राप्त हो सकती है. प्रियतम के साथ लंबी यात्रा पर जाएंगे.
8/10

मूलांक 7- साल 2023 में इस मूलांक के लोगों के शौक में वृद्धि होगी. आप मुखर होकर अपने दिल की बातें करेंगे. अगर आप अंतर्मुखी प्रवृत्ति के हैं तो इस साल सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत आनंद आएगा और ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस साल आप अपना ज्यादातर समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे जिससे आपको नई ऊर्जा मिलेगी. वैवाहिक जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आप बहुत समय से जो चीज हासिल करने प्रयास में थे वो आपको इस साल हासिल हो सकती है. छात्रों के लिए 2023 अचूक सफलता लेकर आएगा. प्रेम संबंधों के मामले में बहुत संवेदनशील रहेंगे. साल की शुरुआत में रिश्ते को लेकर तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करेंगे.
9/10

मूलांक 8- इस मूलांक के लोग हमेशा किसी ना किसी काम में सफलता की तलाश करते रहते हैं.इस मूलांक के लोग बहुत मेहनती होते हैं. इस साल आपको आपकी कौशल का भरपूर फायदा मिलने वाला है. अपने सामाजिक ताने-बाने को लेकर चिंतित रहेंगे. दोस्तों का एक अच्छा समूह बना पाएंगे और उनके साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को बिताकर खुश रहेंगे. इस साल आप अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीखने वाले हैं. आप एक अच्छे बिजनेस लीडर बनेंगे और आपका व्यवसाय बहुत उन्नति करेगा. इस साल परिवार से थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है. व्यवसाय में जोखिम लेने से बचना होगा. क्षमताओं के आधार पर नौकरी में सफलता मिलेगी.
10/10

मूलांक 9- मूलांक 9 वाले लोग जीवन में प्रेम को बहुत महत्व देते हैं. यह लोग अच्छी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं. इस साल आपको जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप डटकर उसका सामना करेंगे. आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे. कुशल नेतृत्व क्षमता आपको इस साल बहुत मान सम्मान दिलाएगी. आप इस साल लोगों की बहुत मदद करेंगे. पारिवारिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस साल आपको अपने बजट का प्रबंधन करना चाहिए और सही तरीके से धन के सदुपयोग करना चाहिए. राजनीति, कानून, मानव संसाधन या विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में काम करते हैं तो इस साल अच्छी सफलता मिलेगी. व्यापार करने वाले लोगों को अपने संपर्कों का बहुत लाभ होगा.
Published at : 15 Nov 2022 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
शिक्षा
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion