Numerology 2024: 4 मूलांक वालों की साल 2024 में कटेगी चांदी, धन और मान-सम्मान के लिए नया साल रहेगा लकी
जल्द ही साल 2024 शुरु होने वाला है. नए साल में कौन सा मूलांक या अंक होगा लकी. नया साल शनि का साल होगा. शनि का अंक है 8 और आने वाला साल 2024 अंक गणति के अनुसार 8 अंक को बनता है. यानि साल 2024 8 अंक वालों के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहने वाला है. आइये जानते हैं कैसे 8 अंक के साथ और कौन-कौन से अंक वालों के लिए साल 2024 शुभ रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App8 अंक वालों के लिए नए साल लाभकारी रहेगा. साल 2024 में 8 अंक वाले ऐसे करिश्मा कर देंगे जिससे देख आप खुद और लोग दंग रह जाएंगे. साल 2024 आपके लिए पुरानी परेशानियों से बाहर आने वाला साल रहेगा. साथ ही इस साल आप दूसरों की भी परेशानियों से बाहर निकालनें में मदद करेंगे. 5, 6 और 7 अंक वालों की मदद करने के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे.
7 अंक वालों के लिए साल 2024 शुभ रहेगा. साल 2024 में आपकी सेहत सामान्य नहीं रहेगी, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2024 में आप अकेला फील नहीं करेंगे. आपकी मदद के लिए बहुत लोग आएंगे. साल 2024 में 7 अंक वाले अच्छा पैसा भी कमाएंगे. आपका एनर्जी लेवल बहुत जबरदस्त रहेगा.इस साल आप धर्म से अपने आप को जोडे़ंगे, साथ ही इस साल आप यात्रा भी कर सकते हैं. 7 अंक वालों का मित्र अंक है 8, इस साल आपको 8 अंक वालों का साथ मिलेगा.
6 अंक वालों के लिए साल 2024 बहुत शानदार रहने वाला है, साल 2024 में आप प्रापर्टी बना सकते हैं. किसी भी फिक्स्ड एसेट्स में अगर आप अपना पैसा लगाएंगे तो आपको लाभ होगा. ये साल आप गोल्ड, गाड़ी या अन्य कोई भी मंहगा सामान खरीद सकते हैं. सेहत आपकी सामान्य रहेगी.
5 अंक वालों के लिए ये साल बढ़िया रहेगा. नए साल में आप ट्रैवल कर सकते हैं. इस साल आप विदेश भी जा सकते हैं. साल 2024 में आपका हर महीना पहले से बेहतर साबित होगा. इस साल आपकी लव लाइफ भी बढ़िया चलेगी. जो लोग सिंगल हैं उनको जीवन साथी भी मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -