Numerology Prediction May 2023: मई में इन मूलांक वालों की बढ़ सकती है परेशानी, न्यूमेरोलॉजी से जानें मासिक राशिफल
अंक ज्योतिष के अनुसार, मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण इस पर 5 अंक का प्रभाव होता है. इस महीने पर बुध का अधिक प्रभाव रहने वाला है. हालांकि इस महीने पर बुध और केतु के साथ-साथ गुरु का भी प्रभाव पर्याप्त मात्रा में रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमई का महीना कुछ मूलांक वालों के लिए अच्छा रहेगा तो कुछ लोगों की परेशानी इस माह बढ़ सकती हैं. अंक ज्योतिष राशिफल से जानते हैं कि मई में किन मूलांक वालों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
मूलांक 1- अगर आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा. अंक ज्योतिष के अनुसार यह महीना आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस माह कुछ ऐसी स्थितियां आपके सामने आ सकती हैं, जिनमें आप असहज महसूस कर सकते हैं. हालांकि इन परिस्थितियों में आपको घर वालों का पूरा साथ मिलेगा. आपको सलाह दी जाती है कि स्वयं को अनुशासित रखें और इस माह कोई भी नया काम करने से बचें.
मूलांक 4- अगर आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा. मई का महीना 4 मूलांक वालों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस माह आप मानसिक तौर पर परेशान रह सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आप ज्यादा भावुक होने से बचें और प्रैक्टिकल होकर सारे फैसले लें. इस महीने आप किसी तरह की गलतफहमी में भी पड़ सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को भी इस महीने नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मूलांक 5- अगर आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा. इस महीने आपको अपने धैर्य को बनाए रखना होगा क्योंकि आपके कई महत्वपूर्ण काम में रुकावट आ सकती है. इस माह आपको अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि बिना मेहनत आपको कोई परिणाम नहीं मिलने वाला है. मई के महीने में इन मूलांक वालों को शारीरिक और मानसिक मेहनत के लिए खुद को तैयार रखना होगा.
मूलांक 7- अगर आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 वालों के लिए मई का महीना कुछ उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. इस महीने आपका कोई भी काम आसानी से नहीं पूरा होगा लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारना है. आपको कुछ नया करने के मौके तो मिलेंगे, लेकिन मेहनत और प्रयासों के बाद ही उसमें सफलता मिलेगी. आपके रिश्तों में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं.
मूलांक 8- अगर आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा. इस महीने आपको कई कामों में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. हालांकि इस महीने आप नए-नए तरीकों को आजमाकर काम करने की कोशिश करेंगे. जैसे आपके कर्म होंगे वैसे ही परिणाम मिलेंगे. मूलांक 8 वालों को मई के महीने में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. अपने करीबियों का सहयोग ना मिलने की वजह से दुखी रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -