Numerology Weekly Horoscope 22-28 May: मूलांक 1,3,5 को मिलेंगे नए अवसर, इनके काम में आएगी बाधा, जानें साप्ताहिक अंक राशिफल
22 मई से नए हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. अंक ज्योतिष राशिफल के अनुसार यह सप्ताह कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. वहीं कुछ लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस हफ्ते कुछ मूलांक वालों को आय के नए अवसर मिलेंगे वहीं कुछ लोगों के काम में रुकावट आ सकती है. जानते हैं सभी मूलांक का साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमूलांक 1- मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम साबित होगा. इस सप्ताह आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. इस समय आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आप खुद को प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ाएंगे. कार्यस्थल पर अनोखे तरीके से आगे बढ़ेंगे. इस सप्ताह आप मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसानी से कर लेंगे. इस समय आप तेजी से आगे बढ़ेंगे. इस सप्ताह आपके अंदर प्रशासनिक क्षमता का विकास होगा और आप हर मुश्किल परिस्थिति में खुद को काबू करने में सफल होंगे. इस सप्ताह साथी के साथ आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
मूलांक 2- मूलांक 2 वाले लोग इस दौरान खुद को भ्रमित महसूस कर सकते हैं. इसका प्रभाव आपकी तरक्की पर पड़ेगा. अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आप व्यवस्थित ढंग से योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे. इस मूलांक के जातकों को इस सप्ताह अपने उन दोस्तों से दूर रहना चाहिए जिनकी वजह से आप अक्सर परेशानी में पड़ते हैं. इस सप्ताह आपको लंबी दूरी की यात्राओं से बचना चाहिए वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपको नौकरी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से करियर में आगे बढ़ने में परेशानी आ सकती है. सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी.
मूलांक 3- मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह पूरे साहस के साथ आगे बढ़ेंगें और जीवन के अहम फैसले लेने में सफल होंगे. यह सप्ताह आपके लिए बहुत कल्याणकारी साबित होगा. इस हफ्ते आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आपके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी. मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह अपने आत्मविश्वास की बदौलत अपनी एक बेहतर छवि बनाएंगे. इस दौरान आपकी सोच का दायरा बढ़ेगा. रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा.आप दोनों के बीच तालमेल बेहतर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे. नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होंगे. नया व्यवसाय शुरू करेंगे जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
मूलांक 4- इस मूलांक के लोगों को इस सप्ताह असुरक्षा की भावना महसूस हो सकती है. इसका प्रभाव आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर पड़ेगा. आप कई अहम फैसले लेने में असफल रहेंगे. इस सप्ताह आपको लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिए. इस सप्ताह गलतफहमी के कारण आपके रिश्ते में विवाद पैदा हो सकते हैं. छात्रों का मन पढ़ाई में इधर-उधर भटकेगा जिसकी वजह से आपको पढ़ाई में ध्यान लगाने में परेशानी होगी. कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिक दबाव की वजह से परेशान रहेंगे. इस सप्ताह आपको पाचन संबंधित दिक्कत हो सकती है.
मूलांक 5- इस सप्ताह आप अपने छुपे हुए कौशल का इस्तेमाल करेंगे. यह सप्ताह कई अहम निर्णय लेने के लिए बिल्कुल उचित साबित होगा. इस सप्ताह आपके सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी और आप प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ेंगे. साथी के साथ खुलकर अपने दिल की बातें करेंगे. साथी के साथ एक अच्छा तालमेल बनाकर चलेंगे. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे. पढ़ाई के दौरान में आप तर्क के साथ आगे बढ़ेंगे. खुद का व्यापार है तो आप बिजनेस में बुलंदियां हासिल करेंगे.
मूलांक 6- मूलांक 6 के जातक अपनी अंदरूनी शक्तियों को खोजने में सक्षम होंगे. आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी और आप ऊंचाइयों पर पहुंचने में सफल होंगे. इस सप्ताह आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे और बड़े फैसले लेने में भी सक्षम होंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल स्थापित करेंगे. पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं और और यह आपके लिए यादगार समय रहेगा. इस सप्ताह आपको नौकरी के नए मौके मिल सकते हैं. विदेश से भी नौकरी का ऑफर आ सकता है. इस सप्ताह आपको कई अनुकूल परिणाम मिलेंगे.
मूलांक 7- इन मूलांक वालों को इस सप्ताह अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत होगी . लापरवाही से काम करने के चलते आपको नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ेंगे. आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ बढ़ेगा और आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध बेहतर बनेंगे. आप दोनों अनचाहे विवाद में पड़ सकते हैं. शिक्षा के लिहाज से यह अवधि आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी. कार्यस्थल पर अपने सीनियर अधिकारियों से बात करते वक्त सावधानी बरतें. इस सप्ताह वाहन चलाते समय भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
मूलांक 8- मूलांक 8 वालों के लिए यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं रहेगा. सकारात्मक परिणामों के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. इस सप्ताह आपका रुझान अध्यात्म की ओर बढ़ेगा. इस सिलसिले में आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं. घर के विवादों के चलते आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. इसके फलस्वरूप आपके रिश्ते में खुशियों की कमी रहने का अंदेशा है आप ऐसा महसूस करेंगे कि आपने सब कुछ खो दिया है. ऐसे में जीवनसाथी के साथ मजबूत रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें. नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं.
मूलांक 9- मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपको धन लाभ होने के संकेत हैं और आपको कई ऐसे अवसर मिलेंगे, जिसकी मदद से आपका भविष्य बेहतर बन सकता है. इस समय में आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे. शादीशुदा जातक अच्छा समय बिताने में कामयाब होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 9 के जातकों को उत्तम परिणाम मिलेंगे. आप शानदार प्रदर्शन करेंगे. नौकरी के नए मौके मिलेंगे. खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -