पाकिस्तान के कलाश की सुंदर लड़कियों का हिंदू धर्म से क्या कोई नाता है?
पाकिस्तानी इलाके में रहने वाली 4000 लोगों की आबादी वाली जनजाति कलाश ति बाहरी दुनिया से एकदम अलग-थलग होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में रहने के बावजूद कलाश (Kalash) जनजाति के लोग ये मानते हैं कि हिंदू कुश (Hindu Kush) पर्वत पर रहने के कारण ही उनकी संस्कृति और परंपराएं बची हुई हैं.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर फैली हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला पर रहने वाले कलाश (Kalash) जनजाति के लोग अपनी अनोखी परंपराओं और तौर-तरीकों के लिए जाने जाते हैं.
कलाश (Kalash) जनजाति की कई परंपराएं हिंदुओं से मिलती-जुलती हैं. पाकिस्तान में रहने के बाद भी ये लोग खुलकर मूर्तिपूजा करते हैं. शिव और इंद्र को मानते हैं. साथ ही यहां यम देव की पूजा भी होती है.
कलाश जनजाति की महिलाओं को दुनिया की सबसे सुंदर स्त्रियों में गिना जाता है ये लोग इस घाटी में सदियों से रह रहे हैं.
माना जाता है कि इसी इलाके में सिकंदर की जीत हुई थी जिसके बाद इसे कौकासोश इन्दिकौश के नाम से पुकारा जाने लगा. यूनानी भाषा में इसका अर्थ है हिंदुस्तानी पर्वत.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -