Parivartini Ekadashi 2023: परिवर्तिनी एकादशी पर 4 शुभ योग में होगी श्रीहरि की पूजा, इन उपायों से मिलेगा मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद
चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु पूरे चार माह शयनकाल में रहते हैं. मान्यता है कि, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी पर भगवान करवट लेते हैं. इसे जलझूलनी एकादशी, पद्म एकादशी और डोल ग्यारस भी कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार 25 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी पर 4 शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो भगवान विष्णु की पूजा, व्रत और उपाय के लिए बेहद फलदायी है. परिवर्तिनी एकादशी पर सुकर्मा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और रवि योग रहेगा.
परिवर्तिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ ही आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त करना चाहते हैं तो इन शुभ योग में पूजा के साथ ही इन विशेष उपायों को भी जरूर करें. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
हिंदू धर्म में दान का खास महत्व होता है. वहीं विशेष अनुष्ठान या व्रत में दान जरूर करना चाहिए. परिवर्तिनी एकादशी के दिन आप अपने सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदों को आटा, गेहूं, वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं.
भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए तुलसी को विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. परिवर्तिनी एकादशी के दिन शाम के समय प्रदोष काल में तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे और मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -