Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cancer Personality: कर्क राशि में जन्मे लोगों की होती हैं ये खूबियां, जीवन के इन वर्षों में होता है भाग्योदय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म के समय व्यक्ति की कुंडली में जिस राशि में चंद्रमा बैठा होता है, उस व्यक्ति की वही राशि होती है. जब चंद्रमा कर्क राशि में होता है. उस समय जन्म लेने वाले सभी जातकों की राशि कर्क होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है. यह राशि चक्र की चौथी राशि है. कर्क राशि के जातक स्वभाव से दृढ़-निश्चयी, भरोसेमंद दोस्त और सिद्धांतों पर जीने वाले होते हैं.
iकर्क राशि के लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी तो नहीं होते, परंतु तरक्की जरूर पसंद करते हैं. इन्हें शांत और सामजस्यपूर्ण पारिवारिक जीवन बेहद पसंद आता है.
कर्क राशि के लोग कुशल कूट-नीतिज्ञ और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग बेहद परिश्रमी होते हैं. अपने परिश्रम के बलबूते अपनी सफलता का परचम लहराते हैं. इस राशि के लोग जीवसाथी के प्रति समर्पित होते हैं.
कर्क राशि के जातकों के जीवन के 24वें से26वें और 28वें से 32वें वर्ष में इनका भाग्योदय होता है. इस दौरान इन लोगों के द्वारा किया गया हर काम सफल होता है. इस दौरान ये जातक अच्छी तरक्की करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -