एक्सप्लोरर
Zodiac Signs: इन 5 राशि के लोगों की लाइफस्टाइल होती है कुछ अलग, डिसिप्लिन के मामले में होते हैं सख्त
Disciplined Zodiac Signs: कुछ राशि के जातक बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं. इनका अनुशासन सेना के किसी अधिकारी से कम नहीं होता. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
![Disciplined Zodiac Signs: कुछ राशि के जातक बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं. इनका अनुशासन सेना के किसी अधिकारी से कम नहीं होता. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/1e818130e5a0459afcd6d1b891110c341675665762980343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेहद अनुशासित होते हैं इस राशि के जातक
1/7
![हर राशि का अपना स्वभाव और अपनी खूबियां होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र है और हर राशि का कोई ना कोई ग्रह स्वामी होता है. इन ग्रहों का असर जातकों की जिंदगी पर भी पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/4e74767d68a0d0141aa39dcfe1eab75058e6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर राशि का अपना स्वभाव और अपनी खूबियां होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र है और हर राशि का कोई ना कोई ग्रह स्वामी होता है. इन ग्रहों का असर जातकों की जिंदगी पर भी पड़ता है.
2/7
![इन ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से सभी जातकों का स्वभाव और व्यक्तित्व निर्धारित होता है. कुछ राशि के जातक बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं. डिसिप्लिन के मामले में किसी सेना के अफसर से कम नहीं होते. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/b2c4f88f4be04246a67df37ed3f7b953a9e3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव से सभी जातकों का स्वभाव और व्यक्तित्व निर्धारित होता है. कुछ राशि के जातक बेहद अनुशासित जीवन जीते हैं. डिसिप्लिन के मामले में किसी सेना के अफसर से कम नहीं होते. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
3/7
![मेष- इस राशि के स्वामी मंगल देवता हैं,जो मेष राशि के जातकों को अनुशासित बनाते हैं. इस राशि के लोग हर काम समय पर पूरा करना पसंद करते हैं. किसी भी काम में लापरवाही इन् बिल्कुल भी पसंद नहीं होती. इन लोगों की नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है और ये लोग जीवन में स्वयं अपना रास्ता तय करते हैं. इस राशि के जातक तब तक आराम नहीं करते जब तक अपने लक्ष्य को पाने में सफल नहीं हो जाते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/5feaf0305790dc9a903cf6dfc25e4a6e194b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष- इस राशि के स्वामी मंगल देवता हैं,जो मेष राशि के जातकों को अनुशासित बनाते हैं. इस राशि के लोग हर काम समय पर पूरा करना पसंद करते हैं. किसी भी काम में लापरवाही इन् बिल्कुल भी पसंद नहीं होती. इन लोगों की नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है और ये लोग जीवन में स्वयं अपना रास्ता तय करते हैं. इस राशि के जातक तब तक आराम नहीं करते जब तक अपने लक्ष्य को पाने में सफल नहीं हो जाते.
4/7
![वृषभ- वृषभ राशि के जातक जीवन में धन, संपत्ति और ख्याति प्राप्त करना पसंद करते हैं. इस राशि के लोग इतने अनुशासित होते हैं कि कभी-कभी दूसरों पर हावी हो जाते हैं. ये लोग स्वभाविक रूप से कठोर और निश्चयी होते हैं. ये लोग अनुशासन में रहना पसंद करते हैं और अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह का परिवर्तन पसंद नहीं करते हैं. यह लोग अपने मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति काफी अडिग रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/57ec2032da963981b34a0446f4bbe431b1915.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ- वृषभ राशि के जातक जीवन में धन, संपत्ति और ख्याति प्राप्त करना पसंद करते हैं. इस राशि के लोग इतने अनुशासित होते हैं कि कभी-कभी दूसरों पर हावी हो जाते हैं. ये लोग स्वभाविक रूप से कठोर और निश्चयी होते हैं. ये लोग अनुशासन में रहना पसंद करते हैं और अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह का परिवर्तन पसंद नहीं करते हैं. यह लोग अपने मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति काफी अडिग रहते हैं.
5/7
![मिथुन- मिथुन राशि के जातक लोग समय के बहुत पाबंद माने जाते हैं. ये लोग अपने हर काम को समय से पहले ही निपटा लेते हैं. इस राशि के लोग खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं और हर समय कुछ ना कुछ करते रहते हैं. इनका स्वामी ग्रह बुध है जो इस राशि के जातकों को जिज्ञासु बनाता है. इनकी भाषा शैली अच्छी होती है और यह लोग हर खराब परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/69863c38ec3802968fe0b6f79c18165c9819f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- मिथुन राशि के जातक लोग समय के बहुत पाबंद माने जाते हैं. ये लोग अपने हर काम को समय से पहले ही निपटा लेते हैं. इस राशि के लोग खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं और हर समय कुछ ना कुछ करते रहते हैं. इनका स्वामी ग्रह बुध है जो इस राशि के जातकों को जिज्ञासु बनाता है. इनकी भाषा शैली अच्छी होती है और यह लोग हर खराब परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.
6/7
![कन्या- कन्या राशि के जातक बहुत व्यवस्थित और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होते हैं. दैनिक क्रिया-कलाप को लेकर भी ये लोग बहुत अनुशासित होते हैं. इस राशि के जातक तीव्र गति से सोचने वाले और उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले होते हैं. इस लग्न के लोग अनुशासित होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान होते हैं और गलत कामों में कम ही संलग्न होते हैं. इनका व्यवहार दोस्ताना होता है और आप आमतौर पर सावधान, तेज संयमित और आसपास के बारे में जानकारी रखने वाले होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/5edc1486523a554dd4c871312deaa57a9472d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या- कन्या राशि के जातक बहुत व्यवस्थित और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होते हैं. दैनिक क्रिया-कलाप को लेकर भी ये लोग बहुत अनुशासित होते हैं. इस राशि के जातक तीव्र गति से सोचने वाले और उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले होते हैं. इस लग्न के लोग अनुशासित होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान होते हैं और गलत कामों में कम ही संलग्न होते हैं. इनका व्यवहार दोस्ताना होता है और आप आमतौर पर सावधान, तेज संयमित और आसपास के बारे में जानकारी रखने वाले होते हैं.
7/7
![कुंभ- इस के जातक कर्मठ और ईमानदार होते हैं. इस राशि के जातक टाइम मैनेटमेंट का पूरा ख्याल रखते हैं. ये लोग अपने खाली समय में भी कुछ ना कुछ करते रहना पसंद करते हैं. इन लोगों को सामाजिक गतविधियों में शामिल होना पसंद है. ये लोग तार्किक, बुद्धिमान और चतुर स्वभाव के होते हैं. ये लोग दिमाग से अनुशासित और दिल से दयालु स्वभाव के होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df2ca140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ- इस के जातक कर्मठ और ईमानदार होते हैं. इस राशि के जातक टाइम मैनेटमेंट का पूरा ख्याल रखते हैं. ये लोग अपने खाली समय में भी कुछ ना कुछ करते रहना पसंद करते हैं. इन लोगों को सामाजिक गतविधियों में शामिल होना पसंद है. ये लोग तार्किक, बुद्धिमान और चतुर स्वभाव के होते हैं. ये लोग दिमाग से अनुशासित और दिल से दयालु स्वभाव के होते हैं.
Published at : 06 Feb 2023 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)