Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 6 फूल, दूर होगी लव लाइफ और दांपत्य जीवन की परेशानी
कुमुदिनी फूल - शादी के बाद पति-पत्नी में प्रेम खत्म हो गया है, रिश्तों में दूरियां आने लगी है तो फुलेरा दूज के लिए राधा-कृष्ण को कुमुदिनी के फूल अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन में फिर से खुशियां लौट आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरसिंगार फूल - हरसिंगार फूल - फुलेरा दूज वाले दिन एक पीले कपड़े में हरसिंगार के 7 फूलों के साथ हल्दी की गांठ बांधें और फिर इसे श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करें. कहते हैं अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना पूर्ति के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है.
कृष्ण कमल - फुलेरा दूज ब्रज में मुख्य रूप से मनाया जाने वाला त्योहार है. इस दिन श्रीकृष्ण को कृष्ण कमल अर्पित करें. मान्यता है इससे तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती है. व्यापार में अच्छा मुनाफा होता है. नौकरी में हर ओर सफलता मिलती है.
वनमाला फूल - फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण को वनमाला का हार पहनाएं. एक ही हार दोनों की मूर्ति पर आ जाएं इस तरह पहनाएं. कहते हैं इससे लव लाइफ में आ रही समस्याएं खत्म होती है. लव मैरिज में अड़चने नहीं आती.
गुलाब या मालती - मालती या गुलाब फूल - कन्या के विवाह में विलंब हो रहा है तो फुलेरा दूज पर राधा-कृष्ण का मालती या गुलाब के फूलों से श्रृंगार करें“ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भक्त की इच्छाएं पूरी होगी.
रजनीगंधा - रजनीगंध फूल - ये फूल शादीशुदा जीवन में खुशियां लाता है. फुलेरा दूज के दिन घर के पूर्व और उत्तर दिशा में रजनीगंधा का पौधा अवश्य लगाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -