Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में जरूर लगाने चाहिए ये 5 पौधे, बरसती है पितरों की कृपा
पितृपक्ष में पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है. विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. पुराणों के अनुसार पितृपक्ष में कुछ विशेष पेड़-पौधे लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही देवता भी प्रसन्न होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीपल- पुराणों के अनुसार पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है. इसलिए आप अपने घर के पास पीपल का पेड़ लगा सकते हैं. पीपल के पेड़ पर दूध में पानी और तिल मिलाकर चढ़ाने से पितर तृप्त होते हैं.
अशोक- इस पेड़ पर भी भगवान विष्णु का वास होता है. पितृपक्ष में अशोक का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पेड़ को लगाने और इसकी पूजा करने से पितृ देवता संतुष्ट होते हैं.
बरगद- शास्त्रों में बरगद को मोक्ष देने वाला पेड़ बताया गया है. मान्यता है कि बरगद के पेड़ को ही साक्षी मानकर माता सीता ने राजा दशरथ के लिए पिंडदान किया था. इस पेड़ जल चढ़ाने से पितर प्रसन्न होते हैं. इस पेड़ को लगाना शुभ होता है.
बिल्वपत्र- बिल्वपत्र का इस्तेमाल शिव पूजा में किया जाता है. माना जाता है इस पेड़ में देवी लक्ष्मी और पत्तों में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए पितृपक्ष में ये पौधा जरूर लगाना चाहिए. भगवान विष्णु की पूजा से पितृ भी प्रसन्न होते हैं.
तुलसी- तुलसी का पौधा बहुत शुभ और पवित्र होता है. तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है. इसकी पूजा से भगवान विष्णु के साथ-साथ पितर भी प्रसन्न होते हैं. इसलिए पितृ पक्ष में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -