Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत आज, नोट करें प्रदोष काल में पूजा करने का शुभ-मुहूर्त
आज रखा जा रहा है प्रदोष का व्रत. हिंदू धर्म में प्रदोष वर्त का बहुत महत्व है. हर महीने 2 बार रखा जाता है प्रदोष व्रत. माघ माह का दूसरा प्रदोष व्रत आज यानि 21 फरवरी के दिन रखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है और प्रदोष काल के समय इस व्रत की पूजा की जाती है.इस प्रदोष काल में पूजा करने का विशेष महत्व होता है.
आज का प्रदोष व्रत बुध प्रदोष व्रत है. बुधवार होने की वजह से इस व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहा गया. आज के दिन प्रदोष काल के दौरान पूजा का समय है शाम 6.18 मिनट से लेकर रात 8.47 मिनट तक. कुल अवधि 2 घटें 32 मिनट की है.
इस दौरान पर प्रदोष व्रत की पूजा कर सकते हैं. वहीं त्रियोदशी तिथि 22 फरवरी को दोपहर 1.21 मिनट तक रहेगी. प्रदोष काल सूर्यास्त से शुरु हो जाता है.
जब त्रयोदशी तिथि और प्रदोष साथ-साथ होते हैं (जिसे त्रयोदशी और प्रदोष का अधिव्यापन भी कहते हैं) वह समय शिव पूजा के लिये सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस काल में की गई पूजा का शुभ फल मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -