Pradosh Vrat Feb 2024: 7 फरवरी को प्रदोष व्रत, शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से आराधना की जाती है. इस महीने का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी को है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App7 फरवरी को बुधवार का दिन होने की वजह से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है. सूर्यास्त के बाद और रात्रि के आने से पहले का समय प्रदोष काल कहलाता है. इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन संध्या काल में शिवलिंग पर घी,शहद,दूध, दही और गंगाजल अर्पित करें. इस दिन भगवान शिव को घी शक्कर और गेहूं के आटे से बना भोग अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर अच्छी सेहत का वरदान देते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर धतूरा,आक,चंदन,अक्षत और बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. इससे महादेव प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोाकामना पूरी करते हैं. प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर यह चीजें अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
इस दिन शिवलिंग पर केसर अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख-शांति आती है. वहीं शक्कर से शिवलिंग का अभिषेक करने से समृद्धि में वृद्धि होती है और दरिद्रता दूर होती है.
भोलेनाथ को इत्र भी बहुत पसंद हैं. मान्यता है कि शिवलिंग पर इत्र लगाने से मन के विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सेहत अच्छी रहती है और व्यक्ति सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
भगवान शिव को दही और घी भी बेहद प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है. शिवलिंग पर चंदन अर्पित करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.
जिन लोगों के दांपत्य जीवन या विवाह में बाधाएं आ रही हैं उन्हें सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -