Puja Niyam: घर के मंदिर में खड़े होकर पूजा बिलकुल ना करें, जानें वजह
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. लेकिन जब भी हम पूजा करें, चाहे दिन में एक बार-दो बार या तीन बार पूजा हमेशा पूरे विधि-विधान और नियम के साथ ही होनी चाहिए तभी इसका उचित फल प्रदान होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा माना गया है कि जब भी आप पूजा करें तो बैठ कर करें, अगर आप खड़े होकर पूजा करते हैं तो उस पूजा का फल उतना नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए.
अगर आप खड़े होकर पूजा करते हैं तो उस पूजा में आपकी जल्दबाजी नजर आती है. इसीलिए जब भी पूजा करें तो आराम से और तस्सली के साथ करें.
पूजा-पाठ करते समय आपका मन और चित केवल भगवान को समर्पित होना चाहिए , इसीलिए जरुरी है आप बैठ कर आराम से पूजा करें.
पूजा करते समय मंदिर के सामने आसान बिछाएं और उसपर बैठ कर पूजा करें. आसान पर बैठ कर ही पूजा करने का विधान है.
खड़े होकर पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है, इसीलिए कोशिश करें की पूजा हमेशा जमीन पर बैठ कर करें.
पूजा करने के पश्चात आराती जब भी करें तो आरती खड़े होकर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -