Puja Path: पूजा करते समय रोना आना
ईश्वर की भक्ति से जुड़ना और दुखों से मुक्ति पाने का जरिया पूजा-पाठ है. कई लोगों के जीवन का आधार ही ईश्वर की भक्ति है, जिसमें वह अपना संपूर्ण जीवन ईश्वर को समर्पित कर देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईश्वर से लगाव और भक्ति के कारण ही कई बार पूजा के दौरान आंखों में आंसू आ जाते हैं. आपमें से कई लोगों ने यह महसूस किया होगा कि पूजा के दौरान आंखों में खुद ही आंसू आने लगते हैं.
कई लोगों को पूजा-पाठ के दौरान आंखों में आंसू आते हैं, कुछ को नींद आती है, कुछ को जम्हाई तो कुछ को छींके आती है. इन सभी चीजों से कुछ संकेत मिलते हैं.
बात करें पूजा के समय आंखों से आंसू आने की तो इसे एक अच्छा संकेत माना जाता है. इसका अर्थ की आपना मन साफ है और निश्छल मन से ईश्वर की भक्ति कर रहे हैं, जिसका फल भी आपको जरूर मिलेगा.
पूजा के समय रोना आना का एक कारण यह भी होता है कि, आप जिस कामना के साथ पूजा कर रहे हैं वह ईश्वर तक पहुंच चुकी है और वो जल्द ही आपकी कामना पूरी करेंगे. बस आपको धैर्य बनाए रखना है.
पूजा के दौरान आंखों से आंसू आने का एक अर्थ यह भी होता है कि आपके भीतर जो भी बुराईयां थीं आप उससे मुक्त हो चुके हैं और अब आपना मन पूरी तरह से साफ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -