Pushya Nakshatra 2023: खरमास में पड़ेगा साल का आखिरी पुष्य नक्षत्र, क्या कर सकते हैं शुभ कार्य? जानें
साल 2023 का आखिरी पुष्य नक्षत्र 29 दिसंबर को पड़ने वाला है. पु्ष्य नक्षत्र को सभी तरह के शुभ कार्यों के लिए शुभ माना गया है. लेकिन खरमास में पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र क्या शुभ फल देगा. क्या खरमास में आप पुष्य नक्षत्र के दौरान खरीदारी कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल का आखिरी पुष्य नक्षत्र 29 दिसंबर को देर रात 1.05 मिनट पर शुरु होगा जो 30 दिसंबर को रात 3.10 मिनट तक रहेगा. यानि 29 दिसंबर का पूरा दिन पुष्य नक्षत्र योग है.
खरमास में पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र फलदायी होता है या नहीं. इस दौरान बहुत से कार्य नहीं कर सकते.खरमास में अगर पुष्य नक्षत्र पड़े तो क्या नई वस्तुओं की खरादारी कर सकते हैं, पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए शुभ माना गया है. तो क्या इस दौरान खरीदारी करना शुभ है या नहीं.
पुष्य नक्षत्र अपने आप में ही शुभ मुहूर्त है.यह एक बहुत ही शुभ योग है. इस योग में खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है. यानि अगर पुष्य योग खरमास में भी पड़े तो आप इस योग के दौरान आसानी से खरीदारी कर सकते हैं.
मुहूर्त चिंतामणि नक्षत्र प्रकरण ग्रंथ के अनुसार पुष्य नक्षत्र 27 नक्षत्रों में 8वें स्थान पर आता है. इस नक्षत्र में आप सोना, चांदी, वाहन, लोहा, कपड़े आदि की खरीदारी कर सकते हैं. इस नक्षत्र में खरीदा गया सोना बहुत फलदायी माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -