Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर घर लें आएं ये चीजें, संतान दोष होगा दूर, मिलेगी सुख-सफलता
सावन पुत्रदा एकादशी पर संतान सुख पाना चाहते हैं घर की ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में कामधेनु गाय और बछड़े का मूर्ति स्थापित करें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में बच्चे का सुख मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंतान प्राप्ति की कामना के लिए पुत्रदा एकादशी के दिन पीतल के बाल गोपाल को घर लाएं और फिर भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप का पूजन करें. रोजान गोपल मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे सुयोग्य संतान मिलती है.
मोरपंख - घर में किसी तरह के दोष है, इसके कारण बच्चे की तरक्की में बाधा आ रही है तो सावन पुत्रदा एकादशी पर मोरपंख लाएं और कान्हा जी के पास रखें. कहते हैं इससे गृह दोष दूर होता है
चांदी का कछुआ घर में रखने से धन की कमी नहीं होती. ऐसे में पुत्रदा एकादशी पर चांदी का कछुआ लाएं और उसे कांच के बर्तन में थोड़ा सा पानी डालकर उसमें कछुआ रखें.
सावन पुत्रदा एकादशी घर में दक्षिणावर्ती शंख पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जो व्यक्ति अपने घर में दक्षिणावर्ती शंख रखता है तो वहां पर लक्ष्मी देवी का वास होता है
पुत्रदा एकादशी के लिए पारण तिथि का समय 17 अगस्त को सुब05:5 से सुबह 08:05 ए एम तक रहेगा बेहद शुभ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -