Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी के मौके पर करें राधा रानी के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन
राधा रानी का प्रसिद्ध मंदिर मथुरा के बरसाने में स्थित है. इसे राधा रानी मन्दिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सी एक माना जाता है. राधा रानी के इस मंदिर को 'बरसाने की लाड़ली जी का मंदिर' और 'राधारानी महल' भी कहा जाता है. राधा रानी का ये मंदिर सालों पुराना है आज भी लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृंदावन में बना प्रेम मंदिर भी राधा रानी के प्रमुख मंदिरो में से एक है. ये मंदिर एक ट्रस्ट द्वारा बनाया गया है. यहां पर राधा कृष्ण और श्री सीता राम की मूर्ति स्थापित है.
श्री राधावल्लभ जी मंदिर वृंदावन मथुरा में है. इस मंदिर में, राधारानी की कोई मूर्ति नहीं है, लेकिन उनकी उपस्थिति का संकेत देने के लिए कृष्ण के बगल में एक मुकुट रखा गया है.
गोविंद देवजी का मंदिर जयपुर, राजस्थान का प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक स्थल है. भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित यह मंदिर जयपुर का सबसे प्रसिद्ध बिना शिखर वाला मंदिर है.
भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के मंदिर को स्वामी हरिदास ने बाकें बिहार का नाम दिया था कहां जाता है इस मंदिर से नज़रें मिलाने के बाद ही सफल होते है दर्शन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -