'राहु' है खतरनाक ग्रह, बिगड़ जाए तो लगा देता हैं परेशानियों की झड़ी
राहु ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा ग्रह है, जो बिगाड़ जाए तो जीवन में परेशानियों का अंबार लगा देता है. एक के बाद एक परेशानियां लगी ही रहती हैं. कहा जाता है कि राहु जब कष्ट देने पर आता है तो रूकता नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहु क्या है? (What is the power of Rahu)- राहु एक शक्तिशाली ग्रह है. इसे मायावी कहा गया है. शास्त्रों में पृथ्वी की छाया को भी राहु कहा गया है. राहु भ्रम का भी कारक है. राहु को धुआं भी बताया गया है. राहु शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. ये कुंडली में मौजूद स्थिति पर निर्भर करता है.
राहु क्या प्रभाव डालता है? (What does Rahu do to a person)- राहु का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मौजूद स्थिति और दशा-अंर्तदशा में ये अपने विशेष फल प्रदान करता है. राहु साहसी ग्रह है. ये जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक है. राहु किसी को भी राजा और राजा को रंक बनाने की क्षमता रखता है.
राहु किन चीजों का कारक है? (What is Rahu the god of) - मनुष्य के जीवन में दुख, निराशा, नकारात्मकता, हानि, रोग, शत्रु आदि सबकुछ प्रदान कर सकता है. इसलिए राहु को शांत रखना चाहिए.
राहु उपाय (Rahu Remedies)- राहु को शांत रखना बहुत जरूरी है. राहु खराब फल न दे इसके लिए गलत संगत, शराब, ड्रग, गंदगी आदि से दूर रहना चाहिए. इन चीजों से राहु की अशुभता में बहुत तेजी से वृद्धि होती है.
राहु का मंत्र (Rahu Mantra)- राहु को शांत रखने के लिए राहु के इस प्रभावशाली मंत्र का नित्य एक माला जाप करना चाहिए- ''ॐ रां राहवे नमः
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -