Panchak September 2024: ‘राज’ पंचक सितंबर में कब शुरू हो रहे हैं, क्या गणेश विसर्जन में बनेंगे बाधा जानें ?
इस साल 16 सितंबर 2024 से पंचक लग रहे हैं, यानि की गणेश विसर्जन से एक दिन पहले पंचक काल की शुरुआत हो जाएगी. ये पंचक सोमवार से आरंभ होंगे, सोमवार से शुरू होने वाले राज पंचक कहलाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज पंचक 16 सितंबर को सुबह 05.44 से शुरू होंगे और 20 सितंबर 2024 को सुबह 05.15 पर इसकी समाप्ति होगी.
राज पंचक के दौरान गणेश विसर्जन भी होगा. पंचक में शुभ कार्य करने की मनाही होती है लेकिन गणेश विसर्जन में पंचक बाधा नहीं डालेंगे क्योंकि पूजा-पाठ में पंचक काल अवरोध नहीं बनते हैं.
पंचक वैसे तो अशुभ होते हैं लेकिन राज पंचक को लेकर मान्यता है कि इसके प्रभाव से पांच दिनों में कार्यों में सफलता मिलती है खासकर संपत्ति, सरकारी कार्य में सफलता के योग बनते हैं.
सितंबर 2024 में राज पंचक के दौरान कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत भी आएंगे. इस दौरान खरीदारी या नया कार्य न शुरू करें, क्योंकि पंचक में ऐसा करना अशुभ फल देता है.
राज पंचक में कुछ नियमों का पालन भी करें, जैसे घर की छत न डलवाएं, दक्षिण दिशा में यात्रा न करें. लकड़ी-ईंधन आदि इक्ठ्ठा न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -