Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Diwas 2024: राजस्थान के मशहूर मंदिर, यहां दर्शन के बिना पूरी नहीं होती आध्यात्मिक यात्रा
राजस्थान का इतिहास प्राचीन एवं प्रसिद्ध है. अर्थव्यवस्था, समृद्ध संस्कृति, वास्तुकला, टेक्सटाइल और हेंडीक्राफ्ट से लेकर यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जहां देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आइये जानते हैं राजस्थान के मशहूर मंदिरों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेहंदीपुर बालाजी मंदिर: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित यह मंदिर काफी मशहूर है. यहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है, जिन्हें बालाजी कहा जाता है. इस मंदिर से भक्तों की आस्था जुड़ी है. यह मंदिर चमत्कारों के लिए भी प्रसिद्ध है.
दिलवाड़ा का जैन मंदिर: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में यह मंदिर है, जोकि जैन धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल माना जाता है. यह मंदिर अपनी भव्यता,नक्काशी, वास्तुकला और शिल्पकारी के लिए मशहूर है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चालुक्य राजाओं द्वारा 11वीं से 13वीं शताब्दी में कराया गया था.
गोविंद देवजी मंदिर: जयपुर के सिटी पैलेस में स्थित यह मंदिर बेहद खूबसूरत है, जिसे देख आप आकर्षित हो जाएंगे. यहां भगवान कृष्ण की मूर्ति है. इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.
करणी माता मंदिर: अगर आप राजस्थान जाते हैं तो इस मंदिर के दर्शन के बगैर आपकी आध्यात्मिक यात्रा पूरी नहीं हो सकती. कहा जाता है कि करणी माता के इस मंदिर का निर्माण 1400 के दशक में हुआ था. यहां स्थापित देवी को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है.
सालासर बालाजी मंदिर: राजस्थान के चुरू जिले में स्थित यह मंदिर भी बजरंगबली को समर्पित है. यह राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इस मंदिर का निर्माण 1754 में हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -