Rajbhang Yog: शुक्र-सूर्य की युति से बनेगा राजभंग योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत
शुक्र देव को भौतिक सुख सुविधाओं का स्वामी माना जाता है. शुक्र देव 7 अगस्त को कर्क राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि में सूर्य और शुक्र के एकसाथ आने से राजभंग योग का निर्माण हो रहा है. यह राजभंग योग कुछ राशियों के लिए बेहद फलदायी साबित होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि- इस राशि वालों के लिए शुक्र और सूर्य की युति बहुत शुभ रहने वाली है. आपके लिए राजभंग योग कई तरीके से फायदेमंद रहने वाला है. इस दौरान आप अपने माता- पिता के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा.
मेष राशि के जो लोग नौकरी में हैं उन्हें करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. बड़े लोगों के साथ आपके संबंध भी अच्छे होंगे. इसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा. इस राशि के लोगों को पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. कोई वाहन या भूमि खरीदने के भी योग हैं. इस योग के प्रभाव से आपके सारे प्रयास सफल रहेंगे. अच्छी जगह से नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए सूर्य व शुक्र की युति से बना राजभंग योग बहुत अच्छा रहेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेंगी. आपको कोई अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी निजी और कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याएं दूर होंगी.
कर्क राशि वालों के वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले स और बेहतर होंगे. आप साथ में कहीं बाहर घूमने की योजना बनाएंगे. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है.
तुला राशि- तुला राशि वालों को राजभंग योग से बहुत लाभ मिलेगा. आर्थिक मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के योग हैं. नए लोगों के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा. ऑफिस में आपका रुतबा बढ़ेगा. सरकारी क्षेत्र में भी बड़ा लाभ मिलने की संभावना है.
इस राशि के जो लोग बिजनस में हैं उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. इस अवधि में आप किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं. तुला राशि वालों की व्यापारिक योजनाओं में तेजी आएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
धनु राशि- इन राशि वालों के लिए शुक्र व सूर्य की युति से बना राजभंग योग शुभ फलदायी है. आपको आय के कई नए अवसर मिलेंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. ऑफिस में आपकी साख बढ़ेगी. आपको नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.
धनु राशि के लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे. आपको लोगों की खूब प्रशंसा मिलेगी. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे. लव पार्टनर के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -