Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर जानें राखी बांधने का मंत्र और टीका की विधि
शास्त्रों के अनुसार तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो माथे के बीच आज्ञा चक्र होता है तिलक लगाने से ये सक्रिय रहता है और एकाग्रता में वृद्धि होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिलक विजय, पराक्रम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार तिलक लगाने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति बढ़ती है. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है.
प्राचीन काल से ही चंदन, कुमकुम, भस्म का तिलक लगाना शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले कुमकुम का तिलक लगाना अच्छा माना जाता है, इसलिए राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक कर चावल लगाएं.
तिलक के ऊपर चावल लगाने से मानसिक शांति मिलती है. अक्षत चंद्रमा का प्रतीक है. रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा पर मनाया जाता है और पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा का बल अधिक होता है ऐसे में तिलक पर चावल लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. भाई के सौभाग्य में वृद्धि होती है.
भाई को राखी बांधने से पहले रोली और अक्षत से उसका तिलक करें. इसके बाद ॐ चन्दनस्य महत्पुण्यं, पवित्रं पापनाशनम् । आपदां हरते नित्यम्, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा ॥ इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भाई के दाएं हाथ पर राखी बांधे. अब आरती उतारें और मिठाई खिलाकर उसकी उन्नति की कामना करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -