Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन न करें ये 6 गलतियां
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व है. इसलिए इस दिन कोई ऐसा काम न करें, जिसका नकारात्मक या अशुभ प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़े. ज्योतिष के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाते समय भाई और बहन दोनों को कुछ कार्य करने से बचना चाहिए. जानते हैं इसके बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभद्राकाल में न बांधे राखी: शास्त्रों में भद्रा को अशुभ माना गया है. इसलिए इस दौरान शुभ कार्य करना वर्जित होता है. 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात 9:02 तक भद्रा रहेगी. इसलिए आप रात 09:02 के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांधे.
दिशा का रखें ध्यान: ज्योतिष के अनुसार, रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधते समय दिशा का भी ध्यान रखें. भाई को उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बंधवानी चाहिए. वहीं राखी बांधते समय बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए और भाई का उत्तर-पूर्व दिशा की ओर.
ऐसी राखी न बांधे: रक्षाबंधन पर बहन को भाई की कलाई पर प्लास्टिक से बनी राखी नहीं बांधनी चाहिए. क्योंकि प्लास्टिक में केतु का प्रभाव होता है. प्लास्टिक की राखी के साथ ही भाई को अशुभ चिह्नों वाली राखी भी न बांधे.
इस तरह के तोहफे न दें: रक्षाबंधन पर बहन को अशुभ तोहफे देने से बचें. इस दिन बहन को नुकीली चीजें, लोहे की चीजें, कांटा छुटी, आइना या फिर फोटो फ्रेम गिफ्ट न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -