Raksha Bandhan 2023: 30 अगस्त को रक्षाबंधन, इस दिन भाई-बहन भूलकर भी न करें ये काम, होता है अशुभ
भूलकर भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी ना बांधे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराखी बांधने से पहले भाई को पूर्व दिशा की तरफ बिठाएं. बहनों का चेहर पश्चिम दिशा की तरफ हो. ये दिशा शुभ मानी गई है. भूलकर भी उत्तर-पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर मुख कर राखी न बांधें.
रक्षाबंधन की थाली में कभी टूटे अक्षत न रखें. भाई को तिलक करने के लिए साबूत अक्षत होना चाहिए. कहते हैं तिलक पर खंड़ित अक्षत लगाने से मानसकि तनाव बढ़ता है.
राखी वाले दिन भाई उपहार में बहनों को काले रंग के वस्त्र या कोई वस्तु भेंट न करें. साथ ही इस दिन बहने भाई की कलाई पर काले रंग के धागे वाली राखी न बांधें. न ही भाई को रुमाल गिफ्ट करें. इससे रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती है.
भाई को राखी बांधने के बाद उसमें तीन गांठ जरुर लगाएं. इससे त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, शिव का आशीर्वाद मिलता है. भाई-बहन के साथ उनके रिश्ते की भी आयु लंबी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -