Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपनी बहन को दें तोहफा, चमकेगा भाग्य
रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. इसके साथ ही इस दिन बहनों को शगुन के तौर पर रुपए या फिर तोहफे देने की भी परंपरा है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. राशि के अनुसार रक्षाबंधन का तोहफा बहनों को देने से उनका भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर आपको अपनी बहन की राशि के हिसाब से क्या तोहफा देना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- इस राशि का स्वामी मंगल है. अगर आप अपनी बहन मेष राशि की है तो आप उन्हें उगते हुए सूर्य की तस्वीर तोहफे में दे सकते हैं. इससे उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा और उनका भाग्य भी उगते सूर्य की तरह चमकेगा. आप चाहें तो उन्हें लाल रंग के कपड़े भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के राशि स्वामी शुक्र हैं और इस ग्रह का शुभ रंग सफेद होता है. आप अपनी बहन को सफेद मोती धारण करने को दे सकते हैं. इससे जीवन में शांति आती है. इसके अलावा आप उन्हें सफेद रंग के कपड़े, परफ्यूम या फिर कोई आभूषण भी तोहफे में दे सकते हैं.
मिथुन- इस राशि का स्वामी बुध है. अगर आपके बहन की राशि मिथुन है तो उनके लिए हरे रंग का कोई तोहफा दे. आप चाहे तो उन्हें कोई अच्छी सी पेंटिंग भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
कर्क- इस राशि का राशि स्वामी चंद्र होता है. अगर आपकी बहन इस राशि की हैं तो आप उन्हें कोई धार्मिक पुस्तक उपहार में दें. इसके अलावा सफेद दौड़ते घोड़े की तस्वीर या फिर चांदी का कोई सामान देना भी उनके लिए शुभ रहेगा.
सिंह- सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. अगर आपकी बहन इस राशि की है तो आप उन्हें केसरिया रंग के वस्त्र या फिर सोने के आभूषण तोहफे में दे सकते हैं.
कन्या- बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं. बहन की राशि के अनुसार आपको उन्हें हरे रंग के कपड़े या फिर इस रंग का ही कोई उपहार देना चाहिए.
तुला- तुला राशि की जातक बहनों को चंद्रमा की तस्वीर तोहफे में देना शुभ होता है. इसके अलावा आप उन्हें सफेद या गुलाबी रंगे के कपड़े या आभूषण भी तोहफे में दे सकते हैं.
वृश्चिक- इस राशि के स्वामी भी मंगल है. अगर आपकी बहन इस राशि की हैं तो उन्हें आपको तांबे या लाल रंग की वस्तु भेंट करनी चाहिए. लाल रंग के कपड़े भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
धनु- धनु राशि की बहनों को पीले रंग की चीज गिफ्ट में देनी चाहिए. इस राशि की बहलों को आप पीले रंग के कपड़े या फिर पीतल का भी कोई सामान दे सकते हैं.
मकर- इस राशि के स्वामी शनि हैं. इस राशि की बहनों को तोहफे में इलेक्ट्रॉनिक चीजें देना बेहतर माना जाता है. आप उन्हें गहरे नीले रंग का भी कोई सामान गिफ्ट कर सकते हैं.
कुंभ- इस राशि के लोगों पर भी शनि की कृपा रहती है. इस राशि की बहनों को रत्न से जुड़ी कोई चीज देनी शुभ रहेगी. आप चाहे तो उन्हें गोमेद या फिर नीलम भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
मीन- इस जातक की बहन को प्रकृति से जुड़ी कोई तस्वरी भेंट कर सकते हैं. इस राशि की बहनों को पीले रंग के कपड़े तोहफे में देना शुभ माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -