Raksha Bandhan 2023: भाई के लिए अशुभ है ऐसी राखी, रक्षाबंधन पर राखी लेते समय बरतें ये सावधानी
फैशन के चक्कर में ऐसी राखियां न खरीदें जो भाई के लिए अशुभ साबित हो. भाईया के लिए कभी काले धागे या काला रंग की वस्तु वाली राखी न लें. ये रंग नकारात्मकता का प्रतीक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछोटे बच्चों के लिए लोग कार्टून वाली राखी पसंद करते हैं लेकिन ऐसी गलती न करें. कई बार इन राखियों पर अशुभ चिन्ह जैसे क्रॉस, आधा चक्र बने होते हैं जो भाई के जीवन पर बुरा असर डालते हैं. ऐसी राखियां लेते समय उस पर बने चिन्ह का ध्यान रखें.
image रक्षा सूत्र यानी मौली को सबसे शुद्ध और पवित्र राखी माना जाता है. इसके साथ ही फूल, मोतियों से बनी राखी भाई के लिए शुभ साबित हो सकती है.
भाई की कलाई पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी बांधना भी अच्छा नहीं माना जाता. कई बार राखी टूटकर गिर जाती है, साथ ही जाने-अनजाने उन राखियों पर हमारे गंदे हाथ भी लग जाते हैं. इसे भगवान का अपमान माना जाता है. इसलिए ऐसी राखियां न खरीदें.
खंडित राखियां भाई के जीवन में अशुभ साबित हो सकती है, इसलिए राखी लेते समय गौर से इन्हें देखें कि कहीं से टूटी न हो. जल्दबाजी में राखी न खरीदें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -