Ram Navami 2024: राम नवमी के दिन करें ये काम, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा
शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा करने से साधक के जीवन से सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं. इस साल 2024 में रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसे में रामनवमी के दिन पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ कुछ विशेष उपाय करने से जीवन से कई लाभ मिलते हैं. तो आइए उन उपायों के बारे में यहां जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधन की कमी दूर करने के लिए राम नवमी की शाम को एक लाल कपड़ा लें और उस लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ी, 11 लौंग और 11 बताशे बांधकर मां लक्ष्मी और भगवान राम को अर्पित करें. एक कटोरी में जल लेकर रामरक्षा मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:’ का 108 बार जाप करें. इस अभिमंत्रित जल को घर के सभी कोने में छिड़क दें.
संतान प्राप्ति के लिए रामनवमी के दिन एक नारियल लें और उसको लाल कपड़े में लपेटकर मां सीता को अर्पित कर दें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए राम दरबार के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं और ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का 108 बार जाप करें.
रोगों से मुक्त पाने के लिए राम नवमी की शाम को किसी भी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और ‘ॐ हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए रामनवमी को शाम के समय भगवान राम और माता सीता को हल्दी, कुमकुम और चंदन अर्पित करें और ‘ॐ जय सीता राम’ का 108 बार जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -